मुंह बंद रख चुपचाप बैटिंग कर..जानें क्यों इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से भिड़ गए विराट कोहली, दे डाली नसीहत

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली और जॉन बेयरस्टो आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों में बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि कोहली ने बेयरस्टो को खुलेआम नसीहत दे डाली। बाद में बीच बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 1:30 PM IST

Virat kohli vs Jonny bairstow: एजबेस्टन में इन दिनों टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दो दिनों में अब तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर बढ़त बना रखी है। हालांकि, मैच के तीसरे दिन इंग्लिश टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली के बीच तनातनी हो गई। इस दौरान दोनों में बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि बीच बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा। 

जानें किस बात पर भड़क उठे विराट कोहली :  
टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर थे। इसी दौरान मोहम्मद शमी के एक ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो भिड़ गए। दरअसल, जॉनी बेयरस्टो से शमी की एक मिस हो गई। इस पर विराट कोहली ने कमेंट करते हुए कहा- ये साउदी नहीं, जो चौके-छक्के लग जाएंगे। जवाब में जॉनी बेयरस्टो ने भी कुछ कह दिया। इससे विराट कोहली भड़क गए और गुस्से में उनकी ओर बढ़े। 

Latest Videos

मुंह बंद रखकर चुपचाप बैटिंग करो, समझे : कोहली
थोड़ी देर में बेयरस्टो और विराट कोहली के बीच तनातनी होने लगी। इस दौरान दोनों के झगड़े की हल्की आवाज माइक पर भी सुनाई दे रही थी। इस दौरान विराट कोहली ने कहा- अपना मुंह बंद रखो और चुपचाप बैटिंग करो, समझे। दोनों की बीच बहसबाजी बढ़ती देख अंपायर और बेन स्टोक्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। दरअसल, इस मैच से पहले बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर रन बनाए थे। कोहली ने इसी बात पर जॉनी बेयरस्टो पर तंज कस दिया। 

एक दिन पहले गलबहियां करते दिखे थे कोहली-बेयरस्टो : 
जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली में तीसरे दिन भले ही बहसबाजी हो गई, लेकिन एक दिन पहले दोनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते दिखे थे। दरअसल, मैच का दूसरा दिन जब खत्म हुआ तो मैदान से जाते समय कोहली और बेयरस्टो बिल्कुल हल्के मूड में एक-दूसरे से गलबहियां करते नजर आए थे। वैसे, विराट कोहली को फील्ड में अक्सर आक्रामक अंदाज में देखा जाता है।

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत : 
बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थित में है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबावा में इंग्लिश टीम ने 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बना लिया है। टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने 146 और रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली। बाद में टीम इंडिया ने सिर्फ 83 रन देकर इंग्लैंड के पांच विकेट पैवेलियन पहुंचा दिए थे। भारत इस सीरीज़ में पहले ही 2-1 से आगे चल रहा है। 

ये भी देखें : 

1 नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने 2 बार की शादी, एक की बीवी तो प्रेगनेंसी टाइम में कर बैठी थी इश्क

थाईलैंड में छुट्टियां मना रही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, बीच पर से शेयर की शानदार तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया