इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही कोविड पॉजिटिव हो गए थे विराट कोहली- सूत्र

Virat Kohli tested positive for COVID-19: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मालदीव से लौटने के बाद और लंदन पहुंचने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2022 7:58 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 01:43 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) पर फिर से कोविड -19 (COVID-19) का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4 मैच के बाद स्थगित कर दिया गया था। जिसका 5 वां टेस्ट बर्मिंघम में 1-5 जुलाई तक रिशेड्यूल किया गया है। इंग्लैंड कैंप में पहले ही कोविड का एक मामला सामने आ चुका है। इसके अलावा, भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद वह अभी भी भारत में क्वारंटीन है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इंग्लैंड पहुंचने से पहले कोरोना से संक्रमित हो चुके है। हालांकि, अब वो पूरी तरह स्वस्थ है।

मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया है कि कोहली भी पिछले हफ्ते लंदन पहुंचने से पहले कोविड -19 की चपेट में आ गए थे। बताया जा रहा है कि लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से पहले कोहली मालदीव में छुट्टियों पर थे। एक सूत्र ने टीओआई को बताया, "हां, मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट भी कोविड की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं।" 

Latest Videos

ये खिलाड़ी हुए बीमार
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। हालांकि, उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। लेकिन वह टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं है। इसके अलावा अश्विन ने भी यूके के लिए उड़ान भरने से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि, अश्विन अब ठीक हो गए हैं और शुक्रवार को लंदन के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं, केएल राहुल भी ग्रोइन इंजरी के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

1-5 जुलाई तक होना है टेस्ट मैच
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 1 से 5 जुलाई के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इससे पहले टीम एक प्रैक्टिस मैच भी खेलने वाली है। वहीं टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। लेकिन इस सीरीज से कई दिग्गज खिलाड़ी नदारद थे। यह सीरीज 2-2 पर ड्रॉ रही।

ये भी देखें : सिक्सर किंग युवराज सिंह ने शेयर की भारतीय जर्सी में अपनी फोटो, क्या वापसी के दे रहे हैं संकेत

क्रिस गेल संग दिखने पर ट्रोल हुए विजय माल्या , यूजर्स बोले- कभी SBI भी मिलने आओ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ