इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही कोविड पॉजिटिव हो गए थे विराट कोहली- सूत्र

Virat Kohli tested positive for COVID-19: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मालदीव से लौटने के बाद और लंदन पहुंचने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) पर फिर से कोविड -19 (COVID-19) का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4 मैच के बाद स्थगित कर दिया गया था। जिसका 5 वां टेस्ट बर्मिंघम में 1-5 जुलाई तक रिशेड्यूल किया गया है। इंग्लैंड कैंप में पहले ही कोविड का एक मामला सामने आ चुका है। इसके अलावा, भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद वह अभी भी भारत में क्वारंटीन है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इंग्लैंड पहुंचने से पहले कोरोना से संक्रमित हो चुके है। हालांकि, अब वो पूरी तरह स्वस्थ है।

मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया है कि कोहली भी पिछले हफ्ते लंदन पहुंचने से पहले कोविड -19 की चपेट में आ गए थे। बताया जा रहा है कि लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से पहले कोहली मालदीव में छुट्टियों पर थे। एक सूत्र ने टीओआई को बताया, "हां, मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट भी कोविड की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं।" 

Latest Videos

ये खिलाड़ी हुए बीमार
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। हालांकि, उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। लेकिन वह टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं है। इसके अलावा अश्विन ने भी यूके के लिए उड़ान भरने से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि, अश्विन अब ठीक हो गए हैं और शुक्रवार को लंदन के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं, केएल राहुल भी ग्रोइन इंजरी के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

1-5 जुलाई तक होना है टेस्ट मैच
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 1 से 5 जुलाई के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इससे पहले टीम एक प्रैक्टिस मैच भी खेलने वाली है। वहीं टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। लेकिन इस सीरीज से कई दिग्गज खिलाड़ी नदारद थे। यह सीरीज 2-2 पर ड्रॉ रही।

ये भी देखें : सिक्सर किंग युवराज सिंह ने शेयर की भारतीय जर्सी में अपनी फोटो, क्या वापसी के दे रहे हैं संकेत

क्रिस गेल संग दिखने पर ट्रोल हुए विजय माल्या , यूजर्स बोले- कभी SBI भी मिलने आओ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश