अनुष्का को प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में अकेले नहीं छोड़ेंगे कोहली, पेरेंटल लीव लेकर आएंगे बीवी के पास वापस

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा के खेलने को लेकर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली इस दौरान छुट्टी दी गई है, क्योंकि उस समय उनकी पत्नी की डिलेवरी का समय है, इसलिए उन्हें पेरेंटल लीव दी गई  है।

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई दौरे (India Australia series) पर रोहित शर्मा के खेलने को लेकर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस दौरान छुट्टी दी गई है, क्योंकि उस समय उनकी पत्नी की डिलेवरी का समय है, इसलिए उन्हें पेरेंटल लीव दी गई  है। टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ सौंपी गई है। बता दें कि हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके टीम में शामिल होने को लेकर कई तरह के सवाल भी किए जा रहे थे। अब बीसीसीआई ने उनको टीम का हिस्सा बना लिया है।

27 नवंबर से शुरू होंगे मैच
अक्टूबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इस सीरीज में एकदिवसीय मैचों की शुरुआत 27 नवंबर और उसके बाद 29 नवंबर और 2 दिसंबर को होगी। टी 20 मैचों का आयोजन 4 दिसंबर, 6 और 8 दिसंबर को होगा और इसके बाद 17 दिसंबर से एडिलेड में चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इन सभी टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

Latest Videos

यूं चोटिल हो गए थे रोहित शर्मा
रोहित की ये चोट आज की नहीं बल्कि पुरानी है, जिससे वह अभी तक उभर नहीं पाए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में आखिरी ट्वेंटी-20 मैच खेलते हुए चोट लगी थी और वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। आईपीएल में रोहित शर्मा ने करीब 6 महीने के बाद मैदान पर वापसी की, इस दौरान उनकी फिटनेस को लेकर कई तरह के सवाल किए गए। हालांकि अब उनकी वापसी आईपीएल के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हो गई है। बता दें कि 10 नवंबर को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport