युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

Published : Feb 23, 2022, 01:16 PM IST
युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

सार

विराट कोहली ने युवराज को लेकर लिखा, "युवी पा इस प्यार के लिए धन्यवाद। कैंसर से आपकी वापसी हमेशा क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रेरणा होगी। आप हमेशा उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों की देखभाल करते हैं। मैं आपके लिए सभी खुशियों की कामना करता हूं, भगवान भला करे युवी पाजी।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के स्नेहभरे पत्र का जवाब दिया। उन्होंने युवराज की प्रशंसा करते हुए कहा, "आप हमेशा क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों में लोगों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।" 33 वर्षीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर युवराज के पत्र की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे उन्होंने मंगलवार को लिखा था। 

 

 

विराट कोहली ने युवराज को लेकर लिखा, "युवी पा इस प्यार के लिए धन्यवाद। कैंसर से आपकी वापसी हमेशा क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रेरणा होगी। आप हमेशा उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों की देखभाल करते हैं। मैं आपके लिए सभी खुशियों की कामना करता हूं, भगवान भला करे युवी पाजी।" 

दोनों बल्लेबाजों ने अपनी प्रभावशाली मैच जिताऊ साझेदारियों से भारतीय टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई। जनवरी में, युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। युवराज को माता-पिता के रूप में उनकी नई यात्रा पर बधाई देते हुए, कोहली ने कहा, "अब हम दोनों पिता हैं और जानते हैं कि यह क्या आशीर्वाद है। मैं इस नई यात्रा में आप सभी की खुशियों, खूबसूरत यादों और आशीर्वाद की कामना करता हूं।"

यह भी पढ़ें: विराट के फैन होने के नाते आपको जरूर पड़ना चाहिए युवराज सिंह का लिखा यह पत्र, पढ़कर दिल हो जाएगा बाग-बाग

युवराज ने विराट के लिए क्या कहा था 

विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा लड़के से, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, अब आप खुद एक लीजेंड हैं। नेट्स में आपका अनुशासन, मैदान पर जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर युवा बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।" 

युवराज सिंह ने पत्र में आगे लिखा, आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले से ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है। आप एक महान कप्तान और एक शानदार लीडर रहे हैं। अपने अंदर की आग को हमेशा जलाते रहें। आप एक सुपरस्टार हैं। देश को गौरवान्वित करते रहें।" 

वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे युवी-विराट 

टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड रखने वाले इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने विराट कोहली के साथ बिताई गई यादों को भी याद किया। चाहे वह देश के लिए रन बनाना हो या मैदान के बाहर हल्के-फुल्हे पलों का आनंद लेना हो। आपको बता दें कि युवराज और विराट लंबे समय तक मैदान पर साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2011 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। उस टीम में युवराज और विराट साथ खेले थे। युवराज उस वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी थे। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Special: दुनियाभर के क्रिकेटर आखिर क्यों आईपीएल को इतना पसंद करते हैं? जानें इसके पीछे की अहम वजह

IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने

IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!