कब वापसी करेंगे माही? विराट कोहली ने शेयर की ये फोटो, हो रही जबरदस्त चर्चा

Published : Nov 21, 2019, 11:33 AM ISTUpdated : Nov 21, 2019, 12:52 PM IST
कब वापसी करेंगे माही? विराट कोहली ने शेयर की ये फोटो, हो रही जबरदस्त चर्चा

सार

महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वर्ल्‍ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेला था इसके बाद वे टेरिटोरियल आर्मी में काम करने चले गए थे  

कोलकाता: विराट कोहली ने MS Dhoni को याद करते हुए कोलकाता में होने वाले एतिहासिक टेस्ट मैच से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर काफी पुरानी लग रही है जिसमें फील्ड पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान सभी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। 

इस तस्वीर में वो जिस खिलाड़ी को ताली देते नजर आ रहे हैं उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन किसी के लिए भी ये पहचानना कठिन नहीं है कि वो महेंद्र सिंह धोनी हैं। विराट कोहली ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'पार्टनर्स इन क्राइम', पहचानिए कौन?

 

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम से बाहर हैं टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वर्ल्ड कप के बाद धोनी टेरिटोरियल आर्मी में स्वेच्छा से काम करने चले गए थे। अब जबकि उनको टेरिटोरियल आर्मी की सर्विस से वापस आए लंबा समय बीत चुका है, धोनी के फैंस इस इंतज़ार में हैं कि वे मैदान पर कब वापसी करेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट कोलकाता में

21 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होने वाला है। वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में इंडिया के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। ये सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी ये ऐसे में ये फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर माही के फैन खुश है। फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि कल टीम का सेलेक्शन है और आज ये फोटो फैंस को उम्मीद है कि धोनी टीम में वापसी करने वाले हैं। tweet

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने कोलकाता पहुंच चुकी है। ये इंडिया में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। पहले टेस्ट को इंडिया ने पारी और 130 रनों के अंतर से अपने नाम किया था।
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा