बांग्लादेश के साथ होने वाली T20 सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट कोहली: BCCI सूत्र

कोलकाता. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को बयान दिया है। जिसमें उन्होनें कहा कि विराट कोहली कप्तान हैं और वे फैसले ले सकते हैं। गांगुली ने कहा कि वे विराट से उसी तरह बात करेंगे, जिस तरह BCCI अध्यक्ष एक कप्तान से बात करता है। मुंबई में 24 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक होगी जिसमें सौरव गांगुली मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2019 2:16 AM IST / Updated: Oct 22 2019, 07:55 AM IST

कोलकाता. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को बयान दिया है। जिसमें उन्होनें कहा कि विराट कोहली कप्तान हैं और वे फैसले ले सकते हैं। गांगुली ने कहा कि वे विराट से उसी तरह बात करेंगे, जिस तरह BCCI अध्यक्ष एक कप्तान से बात करता है। मुंबई में 24 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक होगी जिसमें सौरव गांगुली मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है। 

लगातार खेर रहे हैं कोहली
सूत्र ने कहा, 'कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज, आईपीएल, वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज दौरे और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में लगातार खेल रहे हैं। खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट, खासकर उनका जो तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, हमारी प्राथमिकताओं में रहा है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी तरोताजा रहें और हमेशा अपने खेल के शीर्ष पर रहें।'

Latest Videos

चयनकर्ताओं से धोनी को लेकर बात करेंगे
टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन 24 अक्टूबर को किया जाएगा और बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली चयनकर्ताओं से महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात करेंगे। कोहली हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे। उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि टेस्ट प्रारूप उनके दिल के काफी करीब है। सूत्र ने कहा, 'हां, वह टेस्ट सीरीज में वापस आ जाएंगे।'

गांगुली ने कहा था- आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए
इससे पहले अध्यक्ष नामित होने पर गांगुली ने कहा था- भारतीय टीम मैनेजमेंट को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए। वे इसी मामले पर कप्तान विराट कोहली से बात करना चाहेंगे। मैं चाहता हूं कि कोहली इस बारे में गंभीरता से विचार करें। मैं जानता हूं कि टीम हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकती है, लेकिन टीम लगातार कई टूर्नामेंट में नाकामी भी झेली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह