31वें जन्मदिन पर भावुक हुए विराट, खुद को लिखा इमोशनल लेटर

अब बेहद सफल क्रिकेटर बन चुके कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर एक जबकि टेस्ट क्रिकेट में दूसरी रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। मंगलवार को कोहली 31 बरस का हो गए। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने विचारों को साझा किया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 11:52 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर अपने पुराने दिनों को याद कर सोशल मि़डिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की। उन्होंने अपने बचपन के 15 साल के विराट को लेटर लिखकर पिता के गर्मजोशी से गले लगाने को उनके जूता दिलाने से इनकार करने पर अहमियत देकर दिवंगत पिता को ढेर सारा प्यार करने को कहा। कोहली ने साथ ही पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले 15 साल के बच्चे को उन ‘परांठों’ को सहेजने को कहा जो आगामी वर्षों में उसकी पहुंच से दूर होने वाले हैं।

मंगलवार को कोहली 31 बरस का हो गए। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने विचारों को साझा किया। कोहली ने सोशल मीडिया पर साझा किए लेटर में लिखा, ‘‘मुझे पता है कि तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे जो पिताजी ने आज तुम्हें नहीं दिए। आज सुबह जब वह तुम्हारे से गले मिले या तुम्हारी लंबाई को लेकर उन्होंने जो चुटकुला सुनाया उससे अगर तुलना करोगे तो इनकी कोई अहमियत नहीं है।’’

रणजी ट्राफी में बनाए थे 90 रन

अपने पिता के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि कभी कभी वह कठोर लग सकते हैं। लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि वह तुमसे सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘पिताजी से कहो कि तुम उनसे प्यार करते हो। काफी ज्यादा। आज ही उनसे बोलो। कल भी कहो। उन्हें बार बार कहो।’’ प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में मस्तिष्क आघात की वजह से निधन हो गया था। उस वक्त विराट सिर्फ 18 साल के थे। कोहली ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद मैदान पर उतरते हुए दिल्ली की ओर से रणजी ट्राफी में 90 के आसपास रन बनाए थे।

 

विराट की सीख- असफलताओं का सामना करना पड़ेगा

अब बेहद सफल क्रिकेटर बन चुके कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर एक जबकि टेस्ट क्रिकेट में दूसरी रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने साथ ही लिखा कि उन्हें जीवन में कभी ना कभी विफलताओं का सामना करना होगा। उन्होंने लिखा, ‘‘तुम विफल हो जाओगे। सभी होते हैं। खुद से वादा करो कि तुम कभी ऊपर उठना नहीं भूलोगे। और अगर पहले प्रयास में तुम ऐसा नहीं कर पाओ तो दोबारा प्रयास करो।’’

कोहली ने लिखा, ‘‘मैं तुम्हें यह कहना चाहता हूं कि जीवन ने तुम्हारे लिए बड़ी चीजें रखी हैं विराट। लेकिन तुम्हें प्रत्येक मौके के लिए तैयार रहना होगा। मौका मिलने पर इसका फायदा उठाओ। और तुम्हारे पास जो भी है उससे कभी संतोष मत करना।’’

 

Share this article
click me!