काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले चेतेश्वर पुजारा को लगा करारा झटका

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वन-डे कप प्रतियोगिता के लिए ससेक्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की जगह लेंगे। 

manoj Sharma | Published : Apr 5, 2022 1:03 PM IST / Updated: Apr 05 2022, 06:34 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ससेक्स (Sussex) के लिए काउंटी में डेब्यू करने के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा। पुजारा को वीजा जारी करने में देरी हो रही है जिससे वह सीजन के पहले काउंटी चैम्पियनशिप मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। ससेक्स काउंटी के परफॉर्मेंस निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने वीजा में देरी के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों को इंग्लैंड में लाना मुश्किल हो रहा है।" 

विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित करना काफी मुश्किल 

ग्रीनफील्ड ने आगे कहा, "मौजूदा माहौल में विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित करना काफी मुश्किल है। हमने पुजारा के शुरुआती अनुबंध पर फिर से बातचीत की। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह अधिक काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप मैचों के लिए वापसी कर सकें और बाद में वीजा आवश्यकताओं को बदला जा सके।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में होगी इस विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी

पुजारा के जल्द उपलब्ध नहीं होने से निराश है क्लब 

ससेक्स के मुख्य कोच इयान सैलिसबरी ने कहा, "बेशक मैं बेहद निराश हूं कि हमारे पास सीजन के शुरुआती दिन के लिए पुजारा उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन हमें आगे बढ़ना चाहिए। वीजा जारी करने में देरी के कारण यह विदेशी बल्लेबाज अगले सप्ताह तक उपलब्ध नहीं होगा।" 

पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वन-डे कप प्रतियोगिता के लिए ससेक्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की जगह लेंगे। ट्रेविस हेड अपने पहले बच्चे के लिए अपने घर रहना चाह रहे थे। क्लब ने इसके लिए सहमति व्यक्त की और उन्हें 2022 सीजन के लिए उनकी जगह पुजारा को टीम में शामिल किया। 

ससेक्स ने कहा कि क्लब पुजारा के नियमित संपर्क में है और नॉटिंघमशायर के खिलाफ सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध होने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। पुजारा अब भी सहमति के अनुसार पहले छह मुकाबलों में से काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट के पांच राउंड के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसकी शुरुआत अगले हफ्ते डबीर्शायर से होगी। वह सीजन में बाद में रॉयल लंदन कप और कुछ अतिरिक्त चार दिवसीय खेलों के लिए भी वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें: 

फिर कलंकित हुआ क्रिकेट, इस मामले को लेकर आईसीसी से शिकायत करेगा बीसीबी

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के सिर से नहीं उतर रहा जीत का खुमार, अब 'गब्बर' ने रोते-रोते तबला बजाकर मनाया जश्न

IPL 2022 LSG vs SRH: अंतिम ओवर तक चले संघर्ष में लखनऊ सुपर जायंट्स जीता, सनराइजर्स हैदराबाद का नहीं खुला खाता

Share this article
click me!