ये दिग्गज खिलाड़ी बना सकता है टीम इंडिया का हैड कोच, 1 हफ्ते के अंदर ऐलान संभव

VVS Lakshman can become head coach of team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए जा सकते हैं। इसे लेकर जल्द ऐलान होने की उम्मीद है।

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2022) का सीजन खत्म होने वाला है। दूसरी ओर इस लीग के खत्म होने के बाद बैक-टू-बैक टीम इंडिया के मैच होने वाले हैं। ऐसे में टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उसी दौरान साउथ अफ्रीका की टीम t20 सीरीज भारत आने वाली है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) को भारतीय क्रिकेट टीम की यूथ ब्रिगेड की कमान सौंपी जा सकती है। सिर्फ साउथ अफ्रीका ही नहीं वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड और आगे आने वाली अन्य सीरीज में भी भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दे सकते हैं।

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि वीवीएस लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हैड कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'टीम इंडिया को अब लीसेस्टरशायर में प्रैक्टिस मैच खेलना है। आखिरी टेस्ट 24 जून से बर्मिंघम में खेला जाना है। ऐसे में राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया 15 या 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। हम वीवीएस लक्ष्मण से दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम के मुख्य कोच बनने का अनुरोध करेंगे। 

Latest Videos

ऐसा रहा वीवीएस लक्ष्मण का क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम में वेरी वेरी स्पेशल कहे जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण का क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उनके नाम 8781 रन है। वहीं, 86 वनडे में उन्होंने 2338 रन अपने नाम किए हैं। ऐसे में उनकी कोचिंग में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नया आयाम रच सकते हैं। इस समय वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हेड कोच है।

जल्द हो सकता है कोच का ऐलान 
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम और हेड कोच का ऐलान किया जा सकता है, क्योंकि साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। ऐसे में बीसीसीआई भी 22 या 23 मई तक अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर देगा।

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी। पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20-12 जून कटक में, तीसरा टी20 14 जून को विशाखपट्नम में होगा। सेमीफाइनल मैच 17 जून को राजकोट में और फाइनल मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की है। 

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोरखिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरीज़ शम्सी, ट्रिस्ट, स्टब्स, रासी वेन दरियन।

भारत की संभावित टीम 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के ऐलान की बात करें तो ये 22 मई को हो सकता है। इसमें कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं, क्योंकि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोटिल हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक, राहुत चाहर जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते है। वहीं, कप्तानी शिखर धवन या हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें : Photos: वायरल हो रहा पाकिस्तानी क्रिकेटर का वेडिंग फोटोशूट, शादी के जोड़े में बैट थामे नजर आईं खूबसूरत खिलाड़ी

हाय गर्मी ! गर्मी को 10 गुना बढ़ा देगी इस खिलाड़ी की ये शर्टलेस तस्वीर, बाप तो बाप बेटा भी लग रहा धांसू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result