जब मैदान के भीतर ही भिड़ गए थे वसीम अकरम और डैरेन लेहमन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने शेयर किया वीडियो
यह वाकया ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक वनडे मैच का है, जब सिडनी में दोनों दिग्गज आपस में भिड़ गए थे। इस घटना में पहले वसीम अकरम ने बाउंसर फेकी थी और लेहमन को कुछ शब्द कहे थे। इसके बाद ही लेहमनअगली गेंद पर मिडविकेट में छक्का जड़ दिया था।
नई दिल्ली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लेहमैन पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ मैदान पर भिड़ते नजर आ रहे हैं। यह वाकया ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक वनडे मैच का है, जब सिडनी में दोनों दिग्गज आपस में भिड़ गए थे। इस घटना में पहले वसीम अकरम ने बाउंसर फेकी थी और लेहमन को कुछ शब्द कहे थे। इसके बाद ही उन्होंने अगली गेंद पर मिडविकेट में छक्का जड़ दिया था। इसी मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक भी लगाया था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लेहमन ने लिखा "उस दिन मैं भाग्यशाली था। मैने जितने भी गेंदबाजों का सामना किया है उनमें वो सर्वश्रेष्ठ थे।" इस ट्वीट पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और दोनों दिग्गजों की तारीफ की। कई बार एक दूसरे के सामने आए दोनों दिग्गज अपने करियर में दोनों खिलाड़ियों ने कई बार एक दूसरे का सामना किया था। 1999 में भी ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच खेले थे। लेहमन ने वसीम अकरम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के खिलाफ विजयी रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम बहुत ही खराब खेली थी और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया था।
डैरेन लेहमन ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी उपयोगी ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने 117 मैचों में 3078 रन बनाने के साथ साथ 52 विकेट भी निकाले हैं। वहीं वसीम अकरम दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में 414 विकेट निकाले हैं।