जब धक्का देकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने मराठा क्षत्रप शरद पवार को उतार दिया था नीचे

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख टीम पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि टीम के खिलाड़ी बुजुर्ग पवार के पद, कद और उम्र का भी लिहाज करते नजर नहीं कर रहे। लोगों ने टीम की इस हरकत को शर्मनाक बताया।

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रह चुके राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार न सिर्फ दिग्गज नेता है बल्कि बेहतरीन खेल प्रबंधक भी रहे हैं। हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अॉस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पवार के साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं।

सरकार में नहीं होने के बावजूद भी एनसीपी प्रमुख बहुत चर्चा में रहते हैं। वह राजनीति में पार्टी की तर्ज पर गठबंधन बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं, केंद्रीय कृषि मंत्री होने के अलावा, मराठा यौद्धा पवार ने बीसीसीआई और आईसीसी प्रमुख के रूप में भी काम किया है। वह भारतीय राजनीति में कद्दावर नेता माने जाते हैं ऐसे में उनके साथ विदेशी खिलाड़ियों की बदसलूकी पर लोग भड़क उठे हैं।

Latest Videos

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पवार के साथ की बदतमीजी-

एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें रिकी पोंटिंग सहित ऑस्ट्रेलियाई टीम पवार के साथ बदतमीजी करती नजर आ रही है। ट्रॉफी लेने के बहाने रिकी पोटिंग पवार को धक्का दे देते हैं। घटना साल 2006 की है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के प्रस्तुति समारोह के दौरान पवार ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी देने पहुंचते हैं। पवार के कंधे पर हाथ मारकर पोटिंग बदतमीजी करते हैं और बाद में पूरी टीम फोटो खिंचवाने के लिए उन्हें धक्का देकर साइड कर देती है।

ट्विटर पर भड़के लोग-

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख टीम पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि टीम के खिलाड़ी बुजुर्ग पवार के पद, कद और उम्र का भी लिहाज करते नजर नहीं कर रहे। लोगों ने इसे शर्मनाक कहा। आपको बता दें कि पवार ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने और बीसीसीआई को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बोर्ड बनाने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

देखें वीडियो- 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025