इस विदेशी क्रिकेटर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के नाम पर किया अपनी बेटी का नामकरण

स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने अपनी बेटी का नाम कोलकाता के ईडन गार्डन्स के नाम पर रखा है। इस मैदान से ब्रेथवेट की खास यादें जुड़ी हैं। ईडन गार्डन्स के मैदान पर उन्होंने साल 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के मारे थे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 2:55 PM IST / Updated: Feb 09 2022, 08:28 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने अपनी बेटी का नाम कोलकाता के ईडन गार्डन्स के नाम पर रखा है। इस मैदान से ब्रेथवेट की खास यादें जुड़ी हैं। 

 

Latest Videos

 

ईडन गार्डन्स के मैदान पर उन्होंने साल 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के मारे थे। उनकी इस पारी की बदौलत ही उनकी टीम खिताब जीतने में कामयाब रही थी। ब्रेथवेट उस लम्हे को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा मानते हैं। 

33 साल के बल्लेबाज ने अपनी बेटी के नाम ईडन गार्डन्स पर रखने की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की। उन्होंने ईडन गार्डन के नाम पर अपनी बेटी का नाम ईडन रोज रखा है। ब्रेथवेट ईडन गार्डन्स को अपने क्रिकेटिंग करियर का सबसे यादगार स्थल मानते हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: नीलामी में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी की जानकारी, किस प्लेयर का है कितना बेस प्राइस

ब्रेथवेट ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर साझा कीं। ब्रेथवेट ने लिखा, "नाम याद रखें ईडन रोज ब्रेथवेट। आप इंतजार के लायक थे, आप खूबसूरत है। डैडी ने आपको पूरे दिल से प्यार करने का वादा किया है।"

पत्नी की प्रशंसा करते हुए ब्रेथवेट ने कहा, "आप एक मजबूत और बेहद खूबसूरत पत्नी हैं और मुझे पता है कि आप एक अच्छी मां साबित होंगी। मैं आप दोनों से बेहद प्यार करता हूं।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल की इस टीम ने दो दिन में दूसरी बार बदला अपना नाम

ब्रेथवेट ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अगस्त 2019 में भारत में ही खेला था। ब्रेथवेट इस समय दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स का अहम हिस्सा हैं। जल्द ही वे आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्हें आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

यह भी पढ़ें: 

खेल का डर या 'डर का खेल': खराब प्रदर्शन के बाद इतना डर गए खिलाड़ी कि अब नहीं लौटना चाहते अपने देश

IND vs WI: मेन इन ब्लू के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध हूं: सूर्यकुमार यादव

ICC Womens ODI Rankings: मिताली राज दूसरे नंबर पर बरकरार, स्मृति मंधाना को एक स्थान का फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts