ऋषभ पंत ने कहा 'धोनी युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं , मगर किसी समस्या का पूरा हल नहीं बताते'

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना मार्गदर्शक बताया है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 5:49 AM IST / Updated: May 04 2020, 03:38 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना मार्गदर्शक बताया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं, लेकिन किसी समस्या का रेडीमेड हल बताने की जगह खिलाड़ियों को खुद उसके समाधान के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 

माने जा रहे धोनी के उत्तराधिकारी
बता दें कि 22 साल के ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन सीमित ओवरों वाले फॉर्मेट में के. एल. राहुल ने उनकी जगह ले ली। इसके बाद पंत को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 

इंस्टाग्राम पर की बात
ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी मेरे मार्गदर्शक हैं। मुझे उनसे हमेशा मदद मिलती रही है। मैं जब भी चाहूं, किसी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकता हूं, लेकिन वह कोई पहले से तैयार समाधान नहीं देते। वे केवल कुछ संकेत देते हैं, जिससे मैं समस्या का समाधान खुद निकाल सकूं और पूरी तरह उन पर निर्भर नहीं रहूं। 

कोरोना की वजह से टला आईपीएल
ऋषभ पंत ने कहा कि धोनी बल्लेबाजी में मेरे पसंदीदा जोड़ीदारों में से एक हैं। उनका कहना था कि इस महान बल्लेबाज से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, लेकिन मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का मौका कम ही मिल पाया। फिलहाल, कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल मैच अनिश्चिचत काल के लिए टाल दिए गए हैं।

Share this article
click me!