जब चोरी-छुपे दुकान से अनुष्का के लिए गिफ्ट लेने पहुंचे थे विराट कोहली, ऐसे लोगों की नजरों से बचकर निकले बाहर

Published : May 12, 2022, 08:35 AM ISTUpdated : May 12, 2022, 09:18 AM IST
जब चोरी-छुपे दुकान से अनुष्का के लिए गिफ्ट लेने पहुंचे थे विराट कोहली, ऐसे लोगों की नजरों से बचकर निकले बाहर

सार

Virat Kohli secret: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने खुलासा किया कि कैसे वे चोरी छुपे एक बेकरी में गए जहां पर उन्हें किसी ने नहीं पहचाना।

स्पोर्ट्स डेस्क : हर समय सेलिब्रिटी इसके आगे पीछे लोगों का हुजूम लगा रहता है। जिसके चलते वह टाइट सिक्योरिटी के बीच एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। लेकिन उनका मन भी करता है कि वो भी आम लोगों की तरह अपनी लाइफ इंजॉय कर सरें। कुछ इसी तरह से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी टाइट सिक्योरिटी और लोगों से बचकर अपनी फेवरेट बेकरी पहुंचे। जहां उन्होंने आम इंसान की तरह अनुष्का (Anushka Sharma) की फेवरेट डिश आर्डर की और चोरी छुपे बेकरी से बाहर गए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने इस वाक्यै के बारे में बताया। आइए आपको भी बताते हैं कि किस तरह कोहली लोगों की नजरों से बच कर निकल गए...

क्या है पूरा मामला
विराट कोहली ने हाल ही में मिस्टर नैग्स के साथ इंटरव्यू किया। जिसमें उन्होंने खूब मस्ती मजाक की और अपने सीक्रेट्स भी बताएं। मिस्टर नैग्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अनुष्का लंबे समय तक बेंगलुरु में रही है। यहां पर उनके कई सारे दोस्त और यादें हैं। ऐसे में विराट अनुष्का की फेवरेट जगह Thom's बेकरी पहुंचे। जहां के पफ्स बहुत फेमस होते हैं। विराट ने बताया कि मैं थॉम्स बेकरी गया। मैंने टोपी और मास्क पहनी थी और सिक्योरिटी को भी कार में ही रहने को कहा। मैंने आम जनता की तरह बेकरी पर जाकर एक्सपीरियंस करने का फैसला किया।

बिन पैसे ही पहुंचे बेकरी
इतना ही नहीं विराट ने बताया कि जब मैं वहां गया तो किसी ने मुझे नहीं पहचाना। मुझे काफी अच्छी फीलिंग हुई। मैंने पफ्स आर्डर किए। मैं कैश काउंटर पर गया लेकिन मेरे पास कैश नहीं था। ऐसे में क्रेडिट कार्ड पर मेरा नाम लिखा हुआ था और उसे देने में मैं काफी नर्वस हो गया। अगर कुछ भी होता तो मुझे सिक्योरिटी को फोन करके बुलाना पड़ता। मैंने काउंटर पर अपना क्रेडिट कार्ड दिया, लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि थॉम्स बेकरी क्यों फेमस है। उन्होंने कार्ड्स स्वैप किया। उन्हें कोई मतलब नहीं था कि ये किसका है उन्होंने पेमेंट की और वह वहां से निकल गए और किसी ने उन्हें पहचाना भी नहीं।

मिस्टर नैग्स के साथ स्पेशल इंटरव्यू
आरसीबी के फनी मैन मिस्टर नैग्स के साथ इंटरव्यू के दौरान जब विराट से पूछा कि क्या आपको जानवर पसंद है? तो विराट ने कहा हां, मुझे पालतू जानवर बहुत पसंद है लेकिन हमारे पास कोई भी पेट घर पर नहीं है क्योंकि हमारे पास उनकी केयर के लिए समय नहीं है।

गोल्डन डक पर आउट होने पर की खिंचाई
मिस्टर नैग्स ने आईपीएल 2022 में दो बार विराट कोहली के 0 यानी कि गोल्डन डक पर आउट होने पर उनकी खिंचाई और पूछा की आउट होने के बाद आप हंस क्यों रहे थे? जिस पर विराट ने कहा "मुझे नहीं लगता कि मेरे करियर में कभी ऐसा हुआ होगा। इसी वजह से मैं हंसा क्योंकि मेरे करियर में लगभग सब चीजें हो चुकी हैं।"

एबी डिविलियर्स को लेकर कहीं यह बात
जब मिस्टर नैग्स ने विराट कोहली से उनके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथी खिलाड़ी और उनके दोस्त एबी डीविलियर्स के बारे में पूछा कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं? तो विराट ने कहा कि मैं उन्हें काफी मिस करता हूं। वैसे तो हम अक्सर बातें किया करते हैं, मैं उनके टच में हूं और वह आरसीबी के साथ दिल से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें- मां नीना गुप्ता नहीं डैड विव रिचर्डस के साथ खुश हैं मासाबा गुप्ता, महान क्रिकेटर के बर्थडे पर किया ये काम

 चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड