टीम इंडिया की अगली भिड़ंत: टी20 विश्व कप से पहले इन दो दिग्गज टीमों से दो-दो हाथ, जानें फाइट का पूरा शेड्यूल

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले दो दिग्गज टीमें भारत का दौर कर रही हैं। इनके साथ भारत कुल 6 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगा। 
 

Manoj Kumar | Published : Sep 15, 2022 4:04 AM IST

Team India Next Match. टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करने वाली है। 3 टी20 मैचों की सीरीज 20 सितंबर से शुरू होगी। इसके कुछ ही दिन बाद यानी इसी महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी और उनके साथ 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सभी मुकाबला भारत में ही होंगे। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। दोनों दिग्गज टीमों के साथ भारत का यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। 

ऑस्ट्रलिया के साथ 3 टी20
ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 मैचों की श्रृंखला 20 सितंबर से शुरू हो रही है। मोहाली में 20 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच है। दूसरा टी20 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा। जबकि तीसरा और अंति टी20 मैच हैदराबाद में 25 सितंबर को होगा। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 मैच से ठीक पहले हो रही है, इसलिए इसका फायदा वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका सीरीज
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का साथ मुकाबला 28 सितंबर से शुरू होगा। अफ्रीकी टीम के साथ टीम इंडिया का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा। जबकि 1 अक्टूबर को दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम टी20 मैच इंदौर में 3 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा अफ्रीका के साथ भारत तीन वनडे मैच भी खेलेगा। जिसकी शुरूआत 6 अक्टूबर से होगी। 11 अक्टूबर को अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर।

Share this article
click me!