Under-19 Women's World Cup: कौन है श्वेता सेहरावत जिसने खेली 92 रनों की तूफानी पारी, शेफाली वर्मा ने किया कमाल

साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप (Under-19 Women's World Cup) के पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) पर 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में 18 साल की श्वेता सेहरावत ने 92 रनों की तूफानी पारी खेली है।
 

India Beat South Africa U-19 Women's World Cup. साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है और जीत के साथ विश्व कप का आगाज किया है। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 170 रन बना डाले और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कौन है श्वेता सेहरावत 
भारतीय टीम की ओपनर श्वेता सेहरावत ने 57 गेंद पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के लिए मैच आसान बना दिया। 18 साल की श्वेता दिल्ली के महिपालपुर गांव की रहने वाली हैं। श्वेता को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा और वे शुरू से ही टेनिस बाल से क्रिकेट की प्रैक्टिस करती रही हैं। श्वेता के पिता ने उनका बखूबी साथ दिया और क्रिकेट को करियर के तौर पर अपनाने में मदद की। पिता ने ही अपनी बेटी को क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया, जहां उसने क्रिकेट की बारीकियां सिखीं और क्रिकेटर के रूप में खुद को विकसित किया। 

Latest Videos

पहले नंबर 7 पर करती थीं बैटिंग
12 साल की उम्र से ही क्रिकेट सीख रहीं श्वेता ने अंडर-16 टीम में भी जगह बनाई और हरियाणा के खिलाफ पहली हाफ सेंचुरी जड़ी थी। पहले श्वेता को नंबर 7 पर बैटिंग मिलती थी लेकिन जब भी उन्हें ओपन करने का मौका मिला तो शानदार बैटिंग करके टॉम में अपनी जगह बनाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में श्वेता ने बतौर ओपनर 92 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने 16 गेंद पर 45 रन बनाए। दोनों की बैटिंग के दम पर ही भारत ने 16.3 ओवर में ही 170 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

कैसी रही दोनों की बैटिंग
श्वेता सेहरावत ने 57 गेंद पर 92 रन बनाए जिसमें 20 चौके जड़े यानि 80 रन सिर्फ चौके से ही बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 1 ओवर में 26 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया। शेफाली ने उस ओवर में लगातार 5 चौके और अंतिम गेंद पर छक्का मारा। भारत की जबरदस्त बैटिंग के दम पर ही टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले तिरूवनंतपुरम मंदिर पहुंची टीम इंडिया, पारंपरिक वेशभूषा में की पूजा-अर्चना
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम