कोहली से क्यों डरते हैं कंगारू, टिम पेन से लेकर पैट कमिंस तक हर खिलाड़ी बता रहा अलग वजह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ कम आक्रामकता दिखाने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि कंगारू खिलाड़ी कोहली के खिलाफ उतने आक्रामक नहीं थे, जितने वो आमतौर पर होते हैं। इसके बाद इस मामले पर टीम के खिलाड़ियों ने सफाई देनी शुरू कर दी है। 

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ कम आक्रामकता दिखाने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि कंगारू खिलाड़ी कोहली के खिलाफ उतने आक्रामक नहीं थे, जितने वो आमतौर पर होते हैं। इसके बाद इस मामले पर टीम के खिलाड़ियों ने सफाई देनी शुरू कर दी है। पहले कप्तान टिम पेन आगे आए और उन्होंने कहा कि कोहली को शांत रखने के लिए उन्होंने ऐसा किया था। इसके बाद टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बॉल टेंपरिंग के विवाद में फसने के कारण खिलाड़ियों का मनोबल नीचे गिरा था और उनकी आक्रामकता में कमी आई थी। 

IPL के लिए चाटुकारिता करते हैं खिलाड़ी- क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकन क्लार्क ने कहा था कि IPL में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भारतीय टीम की चाटुकारिता करते हैं और इसी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ आक्रामक खेल नहीं दिखाया था और विपक्षी टीम पर ठीक से दबाव नहीं बना पाए थे। इस दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और पहली बार भारत ने कंगारुओं को उनकी धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी। 

Latest Videos

कोहली का बेस्ट ना बाहर आए इसलिए नहीं उकसाया- पेन 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन ने क्लार्क के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि कोहली को गुस्सा दिलाने पर उनका प्रदर्शन और निखर जाता है। वो और बेहतरीन बल्लेबाजी ना करें इसलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन पर ज्यादा स्लेजिंग नहीं की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कोई ऐसा गेंदबाज नहीं दिखा था, जो जानबूझकर कोहली को आसान गेंदबाजी कर रहा था। पूरी टीम जीत के लिए ही खेल रही थी। उन्होंने कहा था कि उनके पास किसी IPL टीम का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है फिर वो ऐसा क्यों करेंगे। 

बॉल टेंपरिंग के कारण नीचे था खिलाड़ियों का मनोबल- कमिंस 
टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि बॉल टेंपरिंग के विवाद में फसने के कारण टीम के सभी खिलाड़ियों का मनोबल टूटा हुआ था। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ ज्यादा आक्रामकता नहीं दिखाई थी। कमिंस को इस साल कोलकाता की टीम ने 15.50 करोड़ में खरीदा था। इसके साथ ही वो इसी लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। उन्होंने हाल ही में खाली मैदानों में भी IPL खेलने को लेकर अपनी सहमति दिखाई थी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts