नो बॉल का सीधा सा रूल्स जिसे समझ ना सके पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानकारी के अभाव में बदतमीजी कर बैठे 'बेचारे'

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में पाकिस्तान पर भारत की जीत का आखिरी ओवर क्रिकेट के इतिहास का यादगार ओवर बन चुका है। अंतिम ओवर की 6 गेंद कब 9 गेंद बन गई और दो गेंदों पर तो ऐसा कुछ हुआ जो अब सुर्खियों में है। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 25, 2022 4:26 AM IST / Updated: Oct 25 2022, 12:04 PM IST

India V/S Pakistan. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम ने थ्रीलिंग जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि प्रेजेंश ऑफ माइंड के दम पर भारत को मुश्किल मैच जिता दिया। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज के अंतिम ओवर दो गेंदों पर पाकिस्तानी फैन सवाल उठा रहे हैं। पहला जिस गेंद पर विराट कोहली ने छक्का मारा और दूसरा जिस फ्री हिट गेंद पर बोल्ड होने के बाद भी कोहली ने तीन रन लिए। आप भी जानिए क्या हैं नो बॉल और फ्री हिट पर बाइ रन के नियम...

अब जानें आखिरी ओवर की हर गेंद का हाल
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। स्ट्राइक पर हार्दिक पंड्या और गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद नवाज आए। पहली गेंद पर तेज बल्ला चलाने की वजह से मिसटाइम शॉट पर वे क्रीज के पास ही लपके गए। अब नए नियमों के तहत कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा सो दिनेश कार्तिक ने दूसरी गेंद का सामना किया। इस गेंद पर 1 रन मिला और विराट स्ट्राइक पर पहुंचे। तीसरी गेंद पर विराट ने गैप में खेलकर 2 रन लिए। ओवर की चौथी गेंद नवाज ने फुलटॉस डाली और विराट ने उस पर करारा छक्का भी जड़ दिया। शॉट मारते ही विराट ने अंपायर की तरफ नो बॉल का इशारा करने लगे और अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। अगली गेंद फ्री हिट जो वाइड हो गई तो फिर से फ्री हिट का मौका मिला। इस गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन दौड़कर 3 रन भी ले लिए। पाकिस्तान के फैंस इन्हीं दो गेंदों पर सवाल उठा रहे हैं।

Latest Videos

क्या है नो बॉल का नियम

विराट की पोजीशन क्या थी

थर्ड अंपायर का सवाल
पाकिस्तान के कई पुराने दिग्गज यह सवाल उठा रहे हैं कि नो बॉल के लिए थर्ड अंपायर को रेफर क्यों नहीं किया गया? क्रिकेट का मॉडर्न नियम यह कहता है कि नो बॉल के लिए थर्ड अंपायर को वहीं गेंद रेफर की जाती है जिस पर बल्लेबाज ऑउट हुआ है। यहां विराट ने छक्का जड़ा था तो नियमानुसार फैसला जमीनी अंपायर को ही लेना था और दोनों अंपायर ने सहमति से नो बॉल दी।

बोल्ड के बाद गेंद डेड बॉल क्यों नहीं
दूसरा सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब विराट फ्री हिट की गेंद पर बोल्ड हो गए तो 3 रन क्यों लिए गए और अंपायर ने इस डेड बॉल क्यों नहीं माना। नियम यह कहता है कि किसी सामान्य गेंद पर खिलाड़ी बोल्ड होता है तो वह गेंद डेड बॉल हो जाती है, उस पर रन नहीं लिए जा सकते। लेकिन भारत के केस में न तो वह सामान्य गेंद थी और न ही वह नो बॉल थी। वह फ्री हिट की गेंद थी।

आईसीसी के नियम क्या हैं
आईसीसी का प्लेइंग कंडीशन (नियम 21.18) कहता है कि फ्री हिट पर बल्लेबाज बोल्ड होता है तो भी गेंद विकेट पर लगने के बाद डेड नहीं होती, उस पर रन भागे जा सकते हैं। गेंद बल्ले से लगकर विकेट में लगती है तो वह रन बैट्समैन के खाते में जाता है अगर सीधे बोल्ड हुआ है तो वह बाई रन होता है। इसलिए विराट ने जो 3 रन भागकर लिए वह बाई रन में गिने गए।

अंतिम ओवर की 6 गेंद कैसे बनी 9 गेंद

भारत-पाकिस्तान मैच
टी20 विश्वकप के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जवाब में भारत को टॉप 4 बल्लेबाजों को 7 ओवर से पहले और 30 रन के भीतर ऑउट कर मैच पर कपड़ बना ली। फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 113 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान के हाथ से यह मैच छीन लिया। अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए था और दो वाइड बॉल, 1 नो बॉल और 1 छक्के की बदौलत भारत ने 4 विकेट से वह मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2022 में 'चेसमास्टर' Kohli ने 'विराट' पारी खेलकर बना डाले 6 धांसू रिकॉर्ड
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!