उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के उत्तराखंड राज्य ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 8:22 AM IST / Updated: Dec 20 2021, 01:55 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के उत्तराखंड राज्य ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) ने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की। पंत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं, हालांकि उनका जन्म हरिद्वार में हुआ था। पंत इस समय टीम इंडिया (Team India) के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। 

Latest Videos

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक और युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभपंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेल-कूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।" इस जानकारी के साथ ही सीएम ने ऋषभ पंत के साथ बातचीत का एक वीडियो भी पोस्ट किया। 

उज्जवल है पंत का भविष्य 

ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में खुद को अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में स्थापित किया है। आज क्रिकेट के हर फॉर्मेट उनके बिना टीम की कल्पना करना भी मुश्किल है। कम उम्र में ही काफी तरक्की हासिल कर चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग () में वे दिल्ली कैपिटल्स () टीम की कमान संभाल रहे हैं। टीम में कई दिग्गजों के होते हुए ही टीम मैनेजमेंट ने उनकी कप्तानी पर भरोसा दिखाया है। 

पंत का क्रिकेट करियर: 

ऋषभ पंत साल 2017 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। वे अब तक 25 टेस्ट मैचों में 39.72 की औसत से 1,549 रन बना चुके हैं। वहीं 18 वनडे मैचों में 33.06 की औसत से उनके नाम 529 रन दर्ज हैं। 41 टी20 मैचों में उन्होंने 23.07 की औसत से 623 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने 35.2 की औसत से 84 मैचों में 2,498 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह

IND vs SA: अफ्रीका दौरे पर जोश से लबरेज टीम इंडिया, द्रविड़ बोले- Quality Practice and Good Intensity

U-19 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, यश ढुल को कप्तानी, देखें- WC Winner List

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया