पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 155 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए पूनम यादव ने 4 विकेट झटके।
सिडनी. वर्ल्डकप के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को कमजोकर आंका जा रहा था, पर टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 155 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए पूनम यादव ने 4 विकेट झटके।
अर्धशतक से चूकी दीप्ती शर्मा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और स्मृति मांधाना स्सते में पवेलियन लौट गई। हालांकि, शफाली वर्मा के 29, जेमीमाह के 26 और दीप्ती शर्मा के 49 रनों की बीदौलत भारत ने अपना स्कोर 132 रनों तक पहुंचाया। पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आई दीप्ती ने 46 गेंदों में 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली, पर अर्धशतक लगाने से चूक गई।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का अर्धशतक बेकार
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा ने 51 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, पर उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 115 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। पूरी टीम में कप्तान के अलावा सिर्फ बल्लेबाज गार्डनर ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकी।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
133 रनों का बचाव करते उतरे भारतीय गेंदबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े और कंगारू कप्तान एलिसा ने अर्धशतक लगाया। 11 ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया की टीम कंट्रोल में दिख रही थी और मैच जीतने की तरफ अग्रसर थी, पर इसके बाद भारतीय गेंदबाज पूनम यादव ने अपना कमाल दिखाया और एक-एक करके 4 खिलाड़ियों को आउट किया। तेज गेंदबाज शिखा पांडे भी लय में आई और उन्होंने भी 3 विकेट निकाले। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी और पहले मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई।