Women T-20 Worldcup: 21 फरवरी से शुरू होगा भारत का अभियान, हरमनप्रीत बनी कप्तान, ऋचा सरप्राइज पैक

महिला T-20 वर्ल्डकप के लिए भारत ने टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। ऋचा घोष को सरप्राइज पैक के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। स्मृति मंधाना इस टीम की उपकप्तान होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 10:51 AM IST / Updated: Jan 12 2020, 04:31 PM IST

मुंबई. महिला T-20 वर्ल्डकप के लिए भारत ने टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। ऋचा घोष को सरप्राइज पैक के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। स्मृति मंधाना इस टीम की उपकप्तान होंगी। महिला वर्ल्डकप 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलेगी। टीम में ऋचा घो, के अलावा किसी भी नए खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। 15 साल की शेफाली वर्मा भी इस टीम में शामिल हैं। ऋचा को उनके हालिया प्रदर्शन का फायदा मिला है। उन्होंने महिला चैलेंजर ट्राफी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। 

महिला वर्ल्डकप 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा BCCI ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर की है। इस टूर्नामेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप A में रखा गया है। ग्रुप B में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड और पाकिस्तान की टीम को रखा गया है। 

भारतीय टीम 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी।

ICC Women Worldcup Schedule 

फरवरी 21- ऑस्ट्रेलिया vs भारत (सिडनी शो ग्राउंड)
फरवरी 22- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर 2 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 22- न्यूजीलैंड vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 23- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 24- ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 24- भारत vs क्वालिफायर 1 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 26- वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 1 (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- भारत vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 28- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 28- इंग्लैंड vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 29- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 29- भारत vs श्रीलंका (जंक्शन, ओवल)
मार्च 1- दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 1- इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 2- श्रीलंका vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
मार्च 2- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
मार्च 3- पाकिस्तान vs क्वालिफायर 2 (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 3- वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी शो ग्राउंड)

सेमीफाइनल
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)

फाइनल 
मार्च 8- (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) 

Share this article
click me!