Manoj Kumar | Published : Oct 7, 2022 7:38 AM IST / Updated: Oct 07 2022, 04:16 PM IST

Women's Asia Cup Cricket: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हरा दिया

सार

India vs Pakistan T20 Updates. वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी20 मुकाबला पाकिस्तान ने जीत लिया है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 136 रन बनाए। वहीं भारत की पूरी टीम 19.4 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया है। पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा डार ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। वहीं पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवरों में बेहतरी गेंदबाजी की। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टी20 मुकाबले की हर अपडेट्स जानने के लिए पढ़ते रहें यह लाइव ब्लॉग...
 

04:16 PM (IST) Oct 07

पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया

वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 136 रन बनाए। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19.4 ओवर में 124 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

 

03:44 PM (IST) Oct 07

भारत के सामने कठिन चुनौती

भारतीय टीम ने जल्दी-जल्दी पूजा वस्त्राकर और हेमलता का विकेट गंवा दिया है। भारत ने 13 ओवर में 5 विकेट खो दिए हैं और 70 रन बना लिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय क्रीज पर हैं।

 

03:00 PM (IST) Oct 07

स्मृति मंधाना का करारा वार

वुमेंस एशिया कप क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला जारी है। पाकिस्तान के 137 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं।

 

02:37 PM (IST) Oct 07

भारत को मिला 137 रनों का टार्गेट

वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 136 रन बनाए हैं। वहीं भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 137 रन बनाने होंगे।

 

02:25 PM (IST) Oct 07

पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे

वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 121 रन बना लिए हैं जबकि टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं।

 

01:43 PM (IST) Oct 07

पाकिस्तान की पारी के 10 ओवर खत्म

भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। पाकिस्तान ने अब तक 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं।

 

01:10 PM (IST) Oct 07

यह दोनों प्रतिद्वंदियों की सेना

भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे महामुकाबले में दोनों की टीम कुछ इस प्रकार है।

 

01:09 PM (IST) Oct 07

ऐसी है भारतीय टीम

वुमेंस एशिया कप क्रिकेट में भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है।