Womens World Cup 2022: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया

न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। विश्व कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, जबकि दूसरे मैच में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाप हार का सामना करना पड़ा था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 9:42 AM IST / Updated: Mar 12 2022, 03:13 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: महिला विश्व कप 2022 (Womens World Cup 2022) के अपने तीसरे मैच में शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) ने शानदार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से विशाल अंतर से हरा दिया। विश्व कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, जबकि दूसरे मैच में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाप हार का सामना करना पड़ा था।

मंधाना-हरमनप्रीत का शानदार शतक 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 317 बनाए। टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार शतक जमाए। मंधाना ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जमाए। हरमनप्रीत ने 107 गेंदों में 109 रनों की मजबूत पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जमाए। 

यह भी पढ़ें: ICC Womens World Cup 2022: ऐसी धाकड़ है ये भारतीय महिलाएं, 2 ने लगाया शतक, तो कप्तान ने रचा इतिहास

स्मृति और हरमन के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। यस्तिका भाटिया (31 रन), कप्तान मिताली राज (5 रन), दीप्ति शर्मा (15 रन), रिचा घोष (5 रन), पूजा वस्त्रकार (10 रन) और झूलन गोस्वामी (2 रन) कोई कमाल नहीं दिखा सकी। स्नेह राणा 2 और मेघना सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

बड़े लक्ष्य के दबाव में टूटी वेस्टइंडीज टीम 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 318 रनों से विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.3 ओवर में 162 रन बनाकर ही ढेर हो गई। हालांकि टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम का पहला विकेट 100 रन पर गिरा। हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा सी गई और अगले 9 विकेट 62 रनों के अंतराल में ही खो दिए। टीम की ओर से सर्वाधिक 62 रन ओपनर डिएंड्रा डॉटिन ने बनाए। डॉटिन और हेले मैथ्यूज के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई। डॉटिन ने 46 गेंदों में एक छक्का और दस चौके की मदद से शानदार अर्धशतक जमाया। वहीं, मैथ्यूज ने 43 रन की पारी खेली। दोनों सलामी जोड़ी को भारतीय गेंदबाज स्नेहा राणा ने अपना शिकार बनाया। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: दिल्ली कैपिटल्स ने इस अनुभवी पूर्व क्रिकेटर दी अहम जिम्मेदारी

20 रन से भी आगे नहीं बढ़ पाई 9 बल्लेबाज 

दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम की कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। गेंदबाजों ने अच्छा खासा बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और एक के बाद एक सभी बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया। गेंदबाज स्नेहा राणा ने तीन विकेट झटके, वहीं मेघना सिंह ने दो विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया। 

यह भी पढ़ें: 

टी20 सीरीज में श्रीलंका की जोरदार पिटाई करने वाले इस बल्लेबाज को ICC ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए किया नामांकित

मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, जानें- भारतीय कप्तान पर क्यों भड़का पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर?

Read more Articles on
Share this article
click me!