WTC फाइनल: साउथैम्पटन में बारिश के कारण नहीं हो सका पहले दिन का खेल, मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे

Published : Jun 18, 2021, 05:36 PM ISTUpdated : Jun 18, 2021, 07:34 PM IST
WTC फाइनल: साउथैम्पटन में बारिश के कारण  नहीं हो सका पहले दिन का खेल, मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे

सार

साउथैंप्टन में अभी हल्की बारिश जारी है। ग्राउंड्स क्यूरेटर के अनुसार अगर बारिश रुक जाती तो आधे घंटे के बाद मैदान खेलने लायक हो जा जाता। दोनों टीमों के खिलाड़ी बारिश रूकने का इंतजार करते रहे। 

स्पोर्ट्स डेस्क. बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं हो सका। मैच में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।

नहीं हुआ टॉस
साउथैंप्टन में अभी हल्की बारिश जारी है। मैच का टॉस भारतीय समयानुसार 2.30 पर होना था, जबकि 3 बजे खेल शुरू होता, लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच के लिए टॉस भी नहीं हो सका। 

कब का दिन है रिजर्व
मैच 18 जून से 22 जून तक होना है। 23 जून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। बारिश या किसी भी तरह की परेशानी में 5 दिन में मैच पूरा नहीं होने पर रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत,  रवीन्द्र जड़ेजा, आर अश्विनी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?
विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे कर्मठ