इस मैदान पर होगा India vs New Zealand का महामुकाबला, BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने किया खुलासा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप  को लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को पुष्टि की कि ये मुकाबला साउथैप्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस मैच के इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर होने की संभावनाएं थी। कोरोना के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां एजेस मैदान के ही पास होटल है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) खेला जाना है। इसे लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोमवार को पुष्टि की कि ये मुकाबला साउथैप्टन के एजेस बाउल स्टेडियम (The Ageas Bowl, Southampton) में खेला जाएगा। इससे पहले इस मैच के इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर होने की संभावनाएं थी। बता जा रहा है कि, कोविड के ये बदलाव किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्प्टन में कराने का निर्णय बहुत पहले ले लिया गया था। कोरोना के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां मैदान के ही पास होटल है। हालांकि आईसीसी ओर से अब तक नए वेन्यू को लेकर घोषणा नहीं की गई है।

Latest Videos

एजेस बाउल स्टेडियम की खासियत
साउथैप्टन का एजेस बाउल स्टेडियम 'द रोज बाउल' स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस ग्राउंड का उद्घाटन साल 2001 में हुआ था, जिसकी दर्शक क्षमता सिर्फ 6500 है। हालांकि अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था करने पर इस स्टेडियम में करीब 20000 दर्शक मैच देख सकते हैं। ये मैदान इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था। 2019 विश्व कप से पहले यहां कुल 27 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। जिसमें से 10 मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। 7 मुकाबले इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीमों ने जीते थे और 5 मैच दूसरी अन्य टीमों ने जीते थे। इस मैदान पर वनडे का सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के नाम ही दर्ज है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 373 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगा WTC फाइनल
हाल ही में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराने वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही भारत ICC टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर 71.0 प्रतिशत और 490 अंकों के साथ नंबर 1 पर पहुंच गया है। वहीं 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया भी WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गया और अब फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैप्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara