दिग्गज ऑलराउंडर Yusuf Pathan ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, 57 वनडे सहित दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स

पठान ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। भारत ने पहली बार खेले गए इस टूर्नमेंट का खिताब भी अपने नाम किया था। इस तरह यूसुफ फाइनल में डेब्यू और चैंपियन बनने का रुतबा हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

Kalpana Shital | Published : Feb 26, 2021 11:42 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 07:11 PM IST

स्पोर्ट डेस्क. Yusuf Pathan Announces Retirement: भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान और इरफान पठान के भाई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने ट्वीट पर मेसेज लिखते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्तों, चाहने वालों और सभी देशवासियों को हमेशा उनका साथ देने के लिए शुक्रिया कहा।

ट्विटर पर पठान ने लिखा- मैं अपनी फैमिली, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। आईपीएल में यूसुफ ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर शतक जमाया था। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। क्रिस गेल के नाम 30 गेंद में शतक का रेकॉर्ड दर्ज है। #retirement

 

पठान ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। भारत ने पहली बार खेले गए इस टूर्नमेंट का खिताब भी अपने नाम किया था। इस तरह यूसुफ फाइनल में डेब्यू और चैंपियन बनने का रुतबा हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

युसुफ पठान करियर

यूसुफ ने अपने वनडे करियर में खेले 57 मैचों की 41 पारियों में 27 की मामूली औसत से 810 रन बनाए और 33 विकेट झटके। वहीं, टी20 फॉर्मेट में इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन बढ़िया रहा और उन्होंने 22 मैचों की 18 पारियों में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 13 विकेट अपने नाम किए।

आईपीएल में यूसुफ कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी शानदार टीम का हिस्सा रहे। यूसुफ पठान ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेंदों में शतक जड़ा, जो अभी तक टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। यूसुफ साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे।

आज ही के दिन इस खिलाड़ी ने लिया था सन्यास

आपको बता दें कि, आज ही के दिन तेज गेंदबाज विनय कुमार (R Vinay Kumar) ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। विनय कुमार ने अपने इंटरनैशनल करियर में 31 वनडे और 9 टी20 मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला। उनके नाम वनडे में 38, टी20 इंटरनैशनल में 10 और टेस्ट में एक विकेट दर्ज है।

Share this article
click me!