देखें युवराज सिंह का न्यू ईयर सेलीब्रेशन वीडियो- 'ये एक जिंदगी काफी नहीं है'

Published : Jan 01, 2023, 05:21 PM IST
देखें युवराज सिंह का न्यू ईयर सेलीब्रेशन वीडियो- 'ये एक जिंदगी काफी नहीं है'

सार

टीम इंडिया (Team India) को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे विश्व कप जिताने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Sinh New Year Celebration) ने शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया है। युवराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपको भी नए साल के लिए एनर्जी मिल जाएगी।  

Yuvraj Singh New Year Celebration. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इन दिनों नए साल का जश्न मनाने के लिए लास एंजिल्स में हैं और उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है। युवराज सिंह ने जो बेहतरी वीडियो शेयर किया है, उसमें एक खूबसूरत हिंदी गाना बजाया जा रहा है और गाने के बोल हैं- ये एक जिंगदी काफी नहीं है। युवराज सिंह के इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवराज सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो सांग शेयर करते हैं और फैंस उन्हें बेहद पसंद भी कर रहे हैं।

आखिर वीडियो में क्या है
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए लास एंजिल्स पहुंच गए हैं। वहां से युवी ने सोशल मीडिया पर बेहतरीन तसवीर शेयर की है जिसमें उनकी वाइफ हेजल और बेटा मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। युवी की इस फोटो को फैंस ने वायरल कर दिया है। युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर और दोस्तों को खूब जगह दी है। वे डांस कर रहे हैं और मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। उनके साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर्स भी नजर आते हैं, जो युवी के स्टेप्स को फॉलो करते नजर आते हैं। 

सभी क्रिकेटर्स ने कहा हैप्पी न्यू ईयर
साल 2022 बीत गया और नए साल का ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान खेल की दुनिया की हस्तियों ने भी नए साल का जश्न जमकर मनाया। युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने शानदार डांस मूव के जरिए नए साल का स्वागत किया। वहीं महेंद्र सिंह धोनी, उनकी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा ने दुबई में बंपर आतिशबाजी के बीच नए साल का वेलकम किया। क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने भी 2022 की खट्टी-मिठी यादों के साथ न्यू ईयर का स्वागत किया है। सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, स्मृति मंधाना, चेतेश्वर पुजारा ने न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन सबमें सबसे मजेदार वीडियो युवराज सिंह का ही है।

यह भी पढ़ें

Happy New Year 2023: हसीन वादियों से लेकर बर्फ के पहाड़ों तक न्यू ईयर सेलीब्रेशन, जानें कौन कहां पहुंचा?
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन