7 वनडे खेलने वाला क्या दे पाएगा कोचिंग? टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम पर युवराज ने उठाए सवाल

पूर्व हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की क्षमताओं पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि विक्रम राठौड़ को पिछले साल संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की क्षमताओं पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि विक्रम राठौड़ को पिछले साल संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। युवराज सिंह ने सीनियर चयन समिति पर भी सवाल उठाए हैं।

इंस्टाग्राम सेशन में जाहिर की प्रतिक्रिया
राठौड़ को लेकर युवराज सिंह ने एक इंस्टाग्राम सेशन में प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि राठौड़ मेरे दोस्त रहे हैं, लेकिन टी20 खिलाड़ियों को बैटिंग में कोचिंग देने की उनकी क्षमताओं पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने उस स्तर पर क्रिकेट खेला ही नहीं है। विक्रम राठौड़ ने 1996-97 के बीच 6 टेस्ट और 7 वन डे खेले हैं। युवराज ने कहा कि अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग तरह से पेश आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह को रात 9 बजे गुडनाइट बोल देता, वहीं हार्दिक पंड्या को 10 बजे ड्रिंक्स के लिए ले जाता।

Latest Videos

रवि शास्त्री को भी लिया आड़े हाथों
युवराज सिंह ने रवि शास्त्री को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि फिलहाल खिलाड़ियों को सलाह देने वाला कोई नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या रवि शास्त्री यह काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि शास्त्री के पास दूसरे काम भी हैं और उन्हें नहीं पता कि वे खिलाड़ियों को सलाह दे रहे हैं या नहीं।

चयन समिति पर उठाए सवाल
युवराज सिंह ने सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली चयन समिति पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने भारत के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है तो उनकी मानसिकता भी फैसलों को चुनौती देने वाली नहीं होगी। युवराज सिंह ने कहा कि चयनकर्ताओं ने सिर्फ 4-5 वनडे मैच खेले हों तो उनकी मानसिकता भी वैसी ही होगी। उन्होंने कहा कि 2011 में हमारे पास अच्छी-खासी अनुभवी टीम थी। युवराज सिंह ने टीम के लिए एक अच्छे मनोवैज्ञानिक की जरूरत भी बताई। उन्होंने पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को काफी प्रतिभाशाली बताया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts