बल्ला नहीं बेलन से परीक्षा, क्या युवराज के इस चैलेंज को भी पूरा कर पाएंगे मास्टर-ब्लास्टर सचिन?

युवराज सिंह ने एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक बेहद मुश्किल चैलेंज दिया है और इस बार बैट से नहीं बल्कि बेलन से इसे पूरा करना होगा। क्या सचिन चैलेंज स्वीकार करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 1:39 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। लॉकडाउन के दौरान सेलिब्रिटीज एक-दूसरे को चैलेंज देते दिख रहे हैं। पिछले दिनों भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (युवी) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक मुश्किल चैलेंज दिया था। चैलेंज का टास्क ये था कि सचिन को आंख पर पट्टी बांधकर बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक करना था। सचिन ने युवराज का चैलेंज पूरा कर वीडियो साझा किया था। मगर युवी ने एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर को बेहद मुश्किल चैलेंज दिया है और इस बार बैट नहीं बल्कि बेलन से इसे पूरा करना होगा। 

युवराज का चैलेंज क्या है? 
युवराज सिंह ने सचिन को बेलन से गेंद को नॉक करने का चैलेंज दिया है। युवी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें वो आंख पर काली पट्टी बांधकर किचन में बेलन से टेनिस बॉल नॉक करते नजर आ रहे हैं। ये चैलेंज पिछले टास्क से मुश्किल नजर आ रहा है। 

Latest Videos

 

युवी ने क्या लिखा? 
युवी ने सचिन को टैग करते हुए वीडियो के साथ लिखा, मास्टर आपने फील्ड में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं, मगर अब रसोई में आकर आपको मेरा रिकॉर्ड तोड़ना है। माफ करें। पूरा वीडियो पोस्ट नहीं कर सकता क्योंकि 100 गिनने में आपको बहुत लंबा समय लगेगा। आशा है कि आप रसोई में (टास्क के दौरान) अन्य चीजों को नहीं तोड़ेंगे। 

 

 

क्या चैलेंज पूरा करेंगे सचिन?
पिछली बार सचिन ने युवी के चैलेंज को पूरा करके दिखाया था। अब देखना है कि क्या सचिन एक बार फिर चैलेंज को पूरा कर पाते हैं या नहीं। वैसे आंख पर काली पट्टी बांधकर बेलन से गेंद को नॉक करना काफी मुश्किल काम है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान