Karwa Chauth 2021: Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree ने किया सेलिब्रेट , ट्रेडिशनल लुक में लगी बेहद खूबसूरत

Published : Oct 25, 2021, 02:40 PM ISTUpdated : Oct 25, 2021, 03:07 PM IST
Karwa Chauth 2021: Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree ने किया सेलिब्रेट , ट्रेडिशनल लुक में लगी बेहद खूबसूरत

सार

Indian Cricketer Yuzvendra Chahal की पत्नी ने शादी के बाद पहला करवाचौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। आपने नहीं देखी तो Instagram पर जाकर जरूर देखिए।

नई दिल्ली। Indian Cricketer Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree ज्यादातर अपनी डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती हैं। लेकिन इस बार वो अपनी करवाचौथ पोस्ट के लिए वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि, Yuzvendra Chahal की पत्नी का शादी के बाद ये पहल करवाचौथ था, इसे उन्होंने काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। चलिए हम सबसे पहले ये जानते हैं कि, Yuzvendra Chahal और Dhanashree एक दूसरे से कब मिले और कैसे बनी ये जोड़ी।

डेटिंग के बाद की शादी

Dhanashree एक डांसर हैं और Yuzvendra Chahal एक क्रिकेटर दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग, लेकिन अब ये एक हैं, ये जोड़ी बन गई, इसका यकीन तो किसी को भी इतनी आसानी से नहीं हो रहा था। बीच में उड़ती-उड़ती खबर जरूर आई थी कि, Yuzvendra Chahal किसी को डेट कर रहे हैं, सबको लगा कि, वो कोई मॉडल होगी या एक्ट्रेस, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि, वो एक कोरियोग्राफर होगी, वो भी मोस्ट फेमस Dhanashree। जैसे ही सबको ये पता चला की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हर कोई हैरान हो गया, लेकिन इसके साथ उनके फैंस खुश भी नजर आए। आपको बता दें कि, Yuzvendra और Dhanashree काफी दिनों से एक दूसरे को डेर कर रहे थे। डेट के कुछ दिन बाद यानि 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने गुरूग्राम के एक रिसॉर्ट में शादी रचाई। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया। 

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ: भूलकर भी इन बातों को नजरअंदाज ना करें सुहागिनें, भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां

करवाचौथ का स्पेशल डे इस तरह किया सेलिब्रेट

अब आपको इस कपल की करवाचौथ की कुछ झलकियों से रूबरू कराते हैं। Yuzvendra Chahal ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से करवचौथ की कुछ तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में कपल फर्श पर बैठकर कैमरे की ओर देखकर पोज दे रहा है। दूसरी तस्वीर में दोनों साथ खडे़ होकर पोज दे रहे हैं। लेकिन इन फोटो की जान एक ही चीज है वो है इन दोनों की स्माइल जो कि, इस तस्वीर में चार-चांद लगा रही है। 

करवाचौथ लुक

लकु की बात करें तो Dhanashree ने बेज कलर का सिंपल लहंगा पहना हुआ है, जिसपर कलरफुल धागों से कढ़ाई की गई है। उन्होंने इस लुक को मैचिंग चूड़ियां, स्टेटमेंट इयररिंग्स, मंगलसूत्र और सिंदूर के साथ कंप्लीट किया हुआ है। वहीं Yuzvendra Chahal ने ब्लू कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karva chauth Special: इन गिफ्टों से करें अपनी वाइफ को इंप्रेस

इंस्टाग्राम पर शेयर की डांस वीडियो

करवचौथ के मौके पर Dhanashree ने अपनी एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वो 'हम दिल दे चुके सनम' मूवी के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक मेसेज भी लिखा है, 'करवाचौथ स्पेशल वीडियो'। अगर आप अभी तक ये वीडियो नहीं देख पाए हैं तो हमारे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इस वीडियो का आप आसानी से देख सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल