इस शो में चहल अपने साथी खिलाड़ियों की गोदी में लोट-लोटकर इंटरव्यू करते नजर आते हैं। वीडियो को खत्म करते वक्त भारतीय स्पिनर चहल उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे।
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में कैप्टन कूल की कमी अब बाकी खिलाड़ियों को खल रही है। ऐसे में बहुत ज्यादा मशहूर हो चुके 'चहल टीवी' शो में भी इसका खुलासा हो गया है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर किया जिसमें स्पिनर चहल ने दिखाया कि उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे। चहल ने अपने शो के एक वीडियो में ये खुलासा किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
विडियो में भारतीय क्रिकेट टीम बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है। ऑकलैंड में भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीते और अब उसका मुकाबला हैमिल्टन में होना है। बस में एंकरिग कर रहे चहल साथी खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं।
खिलाड़ियों की गोद में लोट-लोटकर किया इंटरव्यू
उन्होंने शुरुआत जसप्रीत बुमराह से की। चहल ने जब बुमराह से पूछा कि वो उनके साथ डिनर पर क्यों नहीं चलते, तो बुमराह ने जवाब दिया कि मेरे समय से चलना होगा, क्योंकि मैं जल्दी सो जाता हूं। इसके बाद चहल ऋषभ पंत के पास पहुंचे, जिनके साथ मोहम्मद शमी बैठे हुए थे। चहल ने इन दोनों से बात करने के बाद केएल राहुल से बात की और फिर कुलदीप यादव के पास भी पहुंच गए। इस शो में चहल अपने साथी खिलाड़ियों की गोद में लोट-लोटकर इंटरव्यू करते नजर आते हैं।
धोनी की सीट रहती है खाली
वीडियो को खत्म करते वक्त भारतीय स्पिनर चहल उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे। चहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'ये जहां लेजंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।' इससे पहले वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'वह (महेंद्र सिंह धोनी) कभी चहल टीवी पर नहीं आए, बहुत आना चाहते थे, तड़पते थे लेकिन हमने कहा कि नहीं भैया, अभी नहीं।'
मशहूर हो चुका है चहल टीवी
दरअसल, युजवेंद्र 'चहल टीवी' के नाम से एक विडियो टॉक शो करते हैं जिसमें वह दूसरे साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के खेलने पर असमंजस
इंग्लैंड में पिछले साल जुलाई में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धोनी आखिरी बार ब्लू जर्सी में नजर आए। इसके बाद से 38 वर्षीय धोनी ने कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी कोई स्पष्टता नहीं दिख रही है। उन्होंने अभी खुद को उपलब्ध नहीं बताया है और संन्यास का ऐलान भी नहीं किया है।