10 ओवर के मैच में दिखा जहीर और युवराज का जलवा, पुरानी लय में दिखे युवी

भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान और युवराज सिंह 10 ओवर के मैच में अपना जलवा दिखा रहे हैं। T-10 लीग के अलग-अलग मैचों में दोनों भारतीय दिग्गजों ने शानदार खेल दिखाया।

नई दिल्ली. भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान और युवराज सिंह 10 ओवर के मैच में अपना जलवा दिखा रहे हैं। T-10 लीग के अलग-अलग मैचों में दोनों भारतीय दिग्गजों ने शानदार खेल दिखाया। T-10 लीग में इस दिन कुल चार मैच खेले गए, जिनमें जहीर और युवराज का जलवा देखने को मिला। इन दोनों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और IPL के लिए अपनी राह आसान कर ली है। 

T-10 लीग के आठवें दिन चार मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में मोहम्मद नबी ने 48 रन बानाए और उनकी टीम दिल्ली बुल्स 10 ओवरों में 98 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद उनकी टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर कलंदर्स के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया। इसके बावजूद विरोधी टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया। जहीर ने इस मैच में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं दूसरे मैच में युवराज ने 12 गेंदों में 23 रनों की शानदार पारी खेली। 

Latest Videos

लीग के दूसरे मैच में युवराज सिंह का जलवा देखने को मिला। बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों का स्कोर खड़ा किया। टाइगर्स के लिए टॉम मूर्स ने 26 गेंदों में 46 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मराठा अरबियंस के लिय यह लक्ष्य भी छोटा पड़ गया। क्रिस लिन ने विस्फओटक शुरुआत करते हुए 9 गेंदों में 23 रन बनाए और फिर नजीबुल्लाह जादरान 15 गेंद में 6 रन और  युवराज सिंह 12 गेंदों में 23 रन ने टीम को जीत दिला दी। इस छोटी पारी में ही युवराज पुरानी लय में नजर आए। युवराज ने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए और पुराने दिनों की याद दिला दी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts