लोकल टीवी चैनल के मालिक से लेकर वकील और टीचर तक....केजरीवाल के खिलाफ उतरे 65 उम्मीदवार

Published : Jan 22, 2020, 05:18 PM IST
लोकल टीवी चैनल के मालिक से लेकर वकील और टीचर तक....केजरीवाल के खिलाफ उतरे 65 उम्मीदवार

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन था। अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे तक इंतजार किया, तब कहीं जाकर नामांकन भरने के लिए उनका नंबर आया। केजरीवाल को नामांकन के लिए टोकन नंबर 45 मिला था।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन था। अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे तक इंतजार किया, तब कहीं जाकर नामांकन भरने के लिए उनका नंबर आया। केजरीवाल को नामांकन के लिए टोकन नंबर 45 मिला था। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल ने नामांकन भरा है, उनके खिलाफ 65 उम्मीदवार हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 50 से ज्यादा प्रत्याशी या तो निर्दलीय थी या उनकी पार्टी मान्यता प्राप्त नहीं थी।

कोई लोकल टीवी चैनल का मालिक तो कोई वकील
नई दिल्ली विधानसभा सीट से 65 उम्मीदवार हैं। अधिकतर निर्दलीय हैं। इन्हीं में से एक उम्मीदवार का नाम योगी माथुर है। वह लोकल टीवी चैनल के मालिक हैं। इस चैनल का प्रसारण रोहिणी में ही होता है। नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल को हराने आया हूं। वे फिर से मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। 

वकील बंसल भी है केजरीवाल के खिलाफ
एक वकील उम्मीदवार बंसल का दावा है कि वह भारतीय लोकतंत्र पार्टी के सदस्य हैं। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं दशकों से दिल्ली में हूं। यहां न तो कांग्रेस ने और न ही आम आदमी पार्टी ने हमारी मदद की। केजरीवाल सब फ्री देने की घोषणा करते हैं। उन्होंने सड़कों, अस्पतालों, स्कूल और परिवहन सुधार के लिए कुछ नहीं किया है।

टीचर पंकज कुमार भी हैं केजरीवाल के खिलाफ
नई दिल्ली से एक उम्मीदवार पंकज कुमार हैं। वह पेशे से टीचर हैं। उन्होंने कहा, मैं मजदूर और बस कंडक्टरों की हालत सुधारना चाहता हूं। 

8 फरवरी को मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। 
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला