आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपनी होर्डिंगें तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के पास एक शिकायत दर्ज कराई
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपनी होर्डिंगें तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के पास एक शिकायत दर्ज कराई। आप ने दावा किया कि यह प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी के इशारे पर किया गया।
आप ने शिकायत में सीईओ से अनुरोध किया कि वह शिकायत का संज्ञान ले और इसका फौरन हल करे। शिकायत में कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी ने और आप को बदनाम करने वालों ने अपने विद्वेषपूर्ण मंसूबों को अंजाम देने के लिए कानूनी रूप से अधिकृत आप के बिलबोर्ड को तोड़ने एवं उन्हें नष्ट करने का कार्य किया है।
बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)