दिल्ली में चुनाव न हो, माहौल बिगड़े...आम आदमी पार्टी नेता ने बताया, क्यों हुई जामिया में फायरिंग

जामिया में फायरिंग पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा हार के डर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भड़काऊ भाषण देने के लिए उकसाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 11:41 AM IST / Updated: Jan 30 2020, 05:12 PM IST

नई दिल्ली. जामिया में फायरिंग पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा हार के डर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भड़काऊ भाषण देने के लिए उकसाते हैं। आप ने अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की।

माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया
संजय सिंह ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। पहले ही दिन से उनके नेता भड़काऊ भाषण दे  रहे हैं। डर की वजह से यह षड्यंत्र किया जा रहा है। गृह मंत्री चुनाव को टालने की योजना बना रहे हैं।

जामिया में क्या हुआ?
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जामिया इलाके में उस वक्त एक शख्स बंदूक लेकर लहराता फिर फायरिंग करता दिखा, जिस वक्त जामिया के छात्र यूनिवर्सिटी से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकालने जा रहे थे। उस वक्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। फायरिंग में जामिया के एक छात्र के हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

फायरिंग करने वाले शख्स के पिता की पान की दुकान है
जामिया में फायरिंग करने वाले शख्स का नाम भगत गोपाल है। वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। उसके पिता की पान की दुकान है। फेसबुक पर रामभक्त गोपाल नाम से इसका अकाउंट है। फायरिंग के दो घंटे पहले उसने फेसबुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट की। फायरिंग के 2 घंटे पहले इसने लिखा, मेरे घर का ध्यान रखना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग करने वाले शख्स का नाम भगत गोपाल है।

Share this article
click me!