योगी की रैलियों से AAP को परेशानी, बैन लगाने के लिए आज CEC से करेंगे मीटिंग

Published : Feb 03, 2020, 03:53 PM ISTUpdated : Feb 03, 2020, 04:02 PM IST
योगी की रैलियों से AAP को परेशानी, बैन लगाने के लिए आज CEC से करेंगे मीटिंग

सार

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकती है  

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकती है। प्रचार अभियान के अंतिम तीन दिन में ‘आप’ अपने संबद्ध संगठनों के 500 सदस्यों के जरिए अभियान को गति देगी।

सिंह ने सोमवार ने कहा, ‘‘अगले तीन दिनों में 15,000 बैठकें होंगी। अंतिम दौर में हम ‘अच्छे होंगे पांच साल - दिल्ली में तो केजरीवाल’ नारे का इस्तेमाल करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता सोमवार शाम मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित भड़काऊ बयान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उनके प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग करेंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

हिजाब विवाद में नया मोड़: Iltija Mufti ने Nitish Kumar के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
तमिलनाडु: SIR के बाद 97 लाख से ज्यादा वोटर के नाम कटे, जानें सबसे ज्यादा किस जिले से?