CAA, एनआरसी पर विपक्षों दलों की बैठक से केजरीवाल ने बनाई दूरी, नहीं शामिल होगी AAP

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूरी बना ली है

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 7:31 AM IST

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूरी बना ली है। उनकी इस बैठक में अब आम आदमी पार्टी शामिल नहीं लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि आप को बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए इसमें शामिल होने को कोई मतलब नहीं है।

सूत्रों ने हालांकि दावा किया कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप इस बैठक में शामिल नहीं हो रही। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों में संयुक्त कार्य योजना का खाका तैयार करने पर चर्चा करने के लिए सोमवार को यह बैठक बुलाई है।

आप ने इस कानून का संसद में विरोध किया था और पिछले महीने हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी उसने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!