AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, 'दिल्ली चुनाव में नागरिकता कानून, NRC का नहीं होगा कोई असर'

Published : Jan 23, 2020, 05:57 PM IST
AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, 'दिल्ली चुनाव में नागरिकता कानून, NRC का नहीं होगा कोई असर'

सार

आम आदमी पार्टी के राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी का दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं होगा और यह चुनाव राज्य विषयों पर लड़ा जाएगा।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी का दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं होगा और यह चुनाव राज्य विषयों पर लड़ा जाएगा।

राघव (31) पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब वह चुनाव का सामना कर रहे हैं । पिछली बार उन्होंने दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था और हार गये थे ।

यह पूछे जाने पर कि आसन्न विधानसभा चुनाव में सीएए एवं एनआरसी का कोई असर होगा, उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं क्योंकि इस चुनाव में मुद्दे राज्य के ही होंगे । ये सभी मुद्दे राष्ट्रीय महत्व के हैं और मैं व्यक्तिगत तौर पर यह महसूस करता हूं कि इसका दिल्ली चुनाव में कोई असर नहीं होगा ।’’

ध्रुवीकरण के प्रयास में बीजेपी 
आप प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से माहौल के ‘‘ध्रुवीकरण’’ का प्रयास कर सकती है। राघव ने पीटीआई भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘हालांकि, मेरा मानना है कि दिल्ली के लोग बुद्धिमान हैं और भारतीय जनता पार्टी के दुष्प्रचार को समझेंगे ।’’ उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में लोगों ने राष्ट्रीय मुद्दों को दरकिनार कर दिया था और राज्य से जुड़े मुद्दे पर ही ध्यान केंद्रित किया ।

विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों का असर नहीं 
आप नेता ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मुद्दे के आम चुनावों के लिए होते है और विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के मुद्दे ही होते हैं । झारखंड में भाजपा ने राष्ट्रीय मुद्दे के बारे में लोगों को बताया और वहां उठाया और पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा । पार्टी ने यही काम हरियाणा में किया और उन्हें बहुमत नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिजली, पानी, शिक्षा, सीवर प्रणाली और बस जैसे स्थानीय मुद्दों की चुनावों में प्रधानता होगी जो दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं। पिछले साल के लोकसभा चुनाव को एक बेहतर अनुभव बताते हुए राघव ने कहा कि इस चुनाव में उनकी हार रमेश विधूड़ी से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है । गौरतलब है कि आम चुनाव में रमेश विधूड़ी से राघव चड्ढा तीन लाख से अधिक मतों से चुनाव हार गए थे ।

आप फिर बनाएगी इतिहास 
विधानसभा चुनाव को ‘‘केजरीवाल बनाम कौन’’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह चुनाव रमेश विधूड़ी से नहीं हारा। मेरे खिलाफ मोदी की जीत हुई थी ।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘मेरा मानना है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर इस चुनाव जीत हासिल करने जा रही है और हम संभवत: 2015 के चुनाव परिणाम से भी बेहतर परिणाम हासिल करेंगे ।’’

यह पूछे जाने पर कि भाजपा के आर पी सिंह ने कहा है कि राघव के पास विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुभव नहीं है, आप उम्मीदवार ने कहा कि वह स्वीकार कर रहे हैं कि उनके पास अनुभव की कमी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि जब सांप्रदायिक भ्रष्ट राजनीति करने की बात हो तो मेरे पास अनुभव नहीं। जब चुनाव क्षेत्र के लोगों को भुलाने की बात हो तो मेरे पास अनुभव की कमी है।’’

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला