पार्टी की दुर्गति के बावजूद दिल्ली में BJP की हार से खुश है ये नेता, कहा- पराजित हुआ सांप्रदायिक एजेंडा

Published : Feb 11, 2020, 11:52 AM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 01:27 PM IST
पार्टी की दुर्गति के बावजूद दिल्ली में BJP  की हार से खुश है ये नेता, कहा- पराजित हुआ सांप्रदायिक एजेंडा

सार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में आम आदमी पार्टी की बढ़त को विकास के एजेंडे की जीत करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे की हार हो गयी है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में आम आदमी पार्टी की बढ़त को विकास के एजेंडे की जीत करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे की हार हो गयी है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'यह चुनाव द्विदलीय हो गया। शायद यही वजह रही कि कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली में विकास के एजेंडा की जीत हुई है। सांप्रदायिक एजेंडे की पराजय हुई है।' 

BJP की राजनीति के लिए संदेश 
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि इस नतीजे का एक बड़ा संदेश है कि भाजपा को अब जहरीली राजनीति से बाज़ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नतीजे का संदेश बिहार और दूसरे राज्यों में भी जाएगा। दिल्ली में कांग्रेस ने आरजेडी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। 

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला