अमित शाह ने CM केजरीवाल से मांगा कामों का हिसाब, AAP ने ट्विटर पर दे मारी ये 'लिस्ट'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आप सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर लताड़ लगाई। आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पांच साल में जनता से तमाम वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।

अमित शाह की सभा के बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर से कई ट्वीट साझा हुए और इसके जरिए पार्टी ने ये बताने की कोशिश की कि केजरीवाल ने दिल्ली में क्या क्या काम किए। पार्टी ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की एक लिस्ट भी जारी की। लिस्ट में 150 क्लीनिक हैं। पार्टी ने लिखा, आज दिल्ली सरकार ने समूचे दिल्ली में एक साथ 150 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है। हम न्यौता देते हैं और चाहेंगे कि अमित शाह इन मोहला क्लीनिक का विजिट करें।

Latest Videos

आप के दावे की मानें तो दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पहले ही 300 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए हैं। पार्टी के एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन भी करते नजर आ रहे हैं।

केजरीवाल ने क्या कहा?

क्लीनिक के उद्घाटन मौके पर केजरीवाल ने कहा, "आज दिल्ली के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है। आपकी सरकार ने आज 150 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। अब पूरी दिल्ली में कुल 450 क्लिनिक चल रहे हैं। आप सब बीमार मत पड़ जाना, लेकिन पड़ गए तो पड़ोस के मोहल्ला क्लिनिक से फ्री और अच्छा इलाज करवा लेना।"

आप सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने केजरीवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनके कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्श की आड़ में हिंसा फैलाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को झांसा सिर्फ एक बार दिया जा सकता है, बार-बार नहीं और एक बार केजरीवाल ने झांसा दे दिया है। केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाले विज्ञापन देकर बधाई देने की बजाए यह बताएं कि उन्होंने कौन सा काम पूरा कर लिया है ।

शाह ने सवाल किया कि दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे। अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया। और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं। दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में 20 कॉलेज बनाने, 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था लेकिन ये वादा पूरा नहीं हुआ । शाह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है।

बताते चलें कि दिल्ली में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग