
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अमित शाह जमकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। एक पर एक रैलियों में शाह का हमला केजरीवाल पर बढ़ता ही जा रहा है। यमुना की सफाई और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एक बार फिर अमित शह ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।
नजफ़गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यमुना गंदगी पर कहा, "आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह यमुना की सफाई करेगी। मैं अरविंद केजरीवाल जी को चुनौती देता हूं कि वे अपनी शर्ट उतारकर यमुना के पानी में डुबाकर देखें तो उन्हें पानी की स्थिति पता लग जाएगी।"
बताते चलें कि केजरीवाल ने यमुना के पानी में गंदगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने वादा किया कि अगर आप की सरकार बनी तो अगले पांच साल में यमुना का पानी इतना साफ कर देंगे कि लोग उसमें डुबकी लगा सकेंगे। अमित शाह ने दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा उठाया। शाह ने कहा, दिल्ली में प्रदूषण और जहरीली हवा के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं।
शाह के भाषण पर 48 घंटे तक रोक लगाने की मांग
उधर, आप ने चुनाव आयोग से कथित तौर पर दिल्ली सरकार के स्कूल का फर्जी वीडियो ट्वीट करने के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाने की मांग की है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को आयोग से भाजपा नेताओं पर दिल्लीवालों को ‘‘ गलत तरीके से बदनाम ’’ करने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल का फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी सांसदों पर कार्रवाई की मांग
शिकायत में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा और हंस राज हंस पर भी दिल्ली सरकार के स्कूलों की गलत तस्वीर पेश करने के लिए ‘‘फर्जी और मनगढ़ंत’’ वीडियो जारी करने का आरोप लगाया है। आप ने बीजेपी के इन तीनों सांसदों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
(पीटीआई/भाषा इनपुट के साथ एशियानेट हिन्दी न्यूज।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.