CM अरविंद केजरीवाल को अमित शाह का चैलेंज, 'अपनी शर्ट उतारो और...'

अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर आप की सरकार बनी तो अगले पांच साल में यमुना का पानी इतना साफ कर देंगे कि लोग उसमें डुबकी लगा सकेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अमित शाह जमकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। एक पर एक रैलियों में शाह का हमला केजरीवाल पर बढ़ता ही जा रहा है। यमुना की सफाई और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एक बार फिर अमित शह ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। 

नजफ़गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यमुना गंदगी पर कहा, "आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह यमुना की सफाई करेगी। मैं अरविंद केजरीवाल जी को चुनौती देता हूं कि वे अपनी शर्ट उतारकर यमुना के पानी में डुबाकर देखें तो उन्हें पानी की स्थिति पता लग जाएगी।" 

Latest Videos

बताते चलें  कि केजरीवाल ने यमुना के पानी में गंदगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने वादा किया कि अगर आप की सरकार बनी तो अगले पांच साल में यमुना का पानी इतना साफ कर देंगे कि लोग उसमें डुबकी लगा सकेंगे। अमित शाह ने दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा उठाया। शाह ने कहा, दिल्ली में प्रदूषण और जहरीली हवा के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। 

शाह के भाषण पर 48 घंटे तक रोक लगाने की मांग 
उधर, आप ने चुनाव आयोग से कथित तौर पर दिल्ली सरकार के स्कूल का फर्जी वीडियो ट्वीट करने के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाने की मांग की है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को आयोग से भाजपा नेताओं पर दिल्लीवालों को ‘‘ गलत तरीके से बदनाम ’’ करने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल का फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी सांसदों पर कार्रवाई की मांग 
शिकायत में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा और हंस राज हंस पर भी दिल्ली सरकार के स्कूलों की गलत तस्वीर पेश करने के लिए ‘‘फर्जी और मनगढ़ंत’’ वीडियो जारी करने का आरोप लगाया है। आप ने बीजेपी के इन तीनों सांसदों पर भी कार्रवाई की मांग की है।

(पीटीआई/भाषा इनपुट के साथ एशियानेट हिन्दी न्यूज।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश