माता पिता का पैर छूकर वोट देने निकले केजरीवाल, कहा, 'जिसके ऊपर मां बाप का हाथ, भगवान उसके साथ'

Published : Feb 08, 2020, 11:11 AM IST
माता पिता का पैर छूकर वोट देने निकले केजरीवाल, कहा, 'जिसके ऊपर मां बाप का हाथ, भगवान उसके साथ'

सार

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को परिवार समेत वोट डाला। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी।   

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को परिवार समेत वोट डाला। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी। 

केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर पत्नी सुनीता, बेटे पुलकित और अपने माता पिता के साथ वोट देने पहुंचे। आप के मुखिया ने कहा, "दिल्ली के लोग आप सरकार के कामों के आधार पर वोट करेंगे।" मतदान करने निकलने से पहले केजरीवाल ने माता पिता का आशीर्वाद भी लिया। 

केजरीवाल ने आशीर्वाद लेने के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जिसके सिर पर मां बाप का हाथ हो, उसके साथ ईश्वर स्वयं होते हैं। आज वोट डालने के पहले माता पिता का आशीर्वाद लिया और फिर उनके साथ वोट डालने गया।"

वीडियो में केजरीवाल की मां बेटे को तिलक लगाते नजर आ रही हैं। 

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। मतगणना मंगलवार को होगी।
 

PREV

Recommended Stories

सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया को हत्या-किस गैंग ली जिम्मेदारी?
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत