लाइन तोड़ नामांकन भरने गए केजरीवाल तो हुआ हंगामा...निर्दलीय उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री को ऐसे रोका

Published : Jan 21, 2020, 05:39 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:37 AM IST
लाइन तोड़ नामांकन भरने गए केजरीवाल तो हुआ हंगामा...निर्दलीय उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री को ऐसे रोका

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। सीएम अरविंद केजरीवाल को नामांकन भरने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी भी हुई। दरअसल दोपहर करीब 12 बजे वह जामनगर हाउस आए। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। सीएम अरविंद केजरीवाल को नामांकन भरने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी भी हुई। दरअसल दोपहर करीब 12 बजे वह जामनगर हाउस आए। आरोप है कि इस दौरान वह लाइन में न लग कर आगे जा रहे थे, तभी कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने उनका विरोध किया और  वहीं धरने पर बैठ गए। केजरीवाल को भी अंदर जाने से रोक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान इस दौरान कुछ लोगों में हाथापाई भी हुई।

किसी को नहीं आई चोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नामांकन के दौरान कुछ लोगों में हाथापाई भी हुई, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। नामांकन दाखिल करने पहुंचे केजरीवाल ने कहा, भाजपा और कांग्रेस एक हो गई है। दिल्ली में मैं पहली बार ऐसा गठबंधन देख रहा हूं। 

मेरा टोकन नंबर 45वां है
नामांकन भरने पहुंचे सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45वां है। यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं।"

केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की साजिश
आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगभग 35 उम्मीदवार आरओ ऑफिस में बैठे हैं। इनके पास पर्याप्त पेपर भी नहीं है। आप नेता ने आरोप लगाया कि इन उम्मीदवारों के पास 10 प्रस्तावक भी नहीं है। ये लोग फोन कर अपने आवेदकों को बुला रहे हैं, इनका कहना है कि इनका पर्चा भरे जाने के बाद ही वे सीएम को पर्चा भरने देंगे। इसके पीछे भाजपा के लोग हैं।

8 फरवरी को मतदान, 11 को नतीजे
दिल्ली विधानसभा के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजों का ऐलान होगा। 2015 में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला