दिल्ली की बिजवासन सीट पर देखने को मिली कांटे की टक्कर, कड़े मुकाबले में जीता आप का ये उम्मीदवार

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के भूपिंदर सिंह जून ने कांटे की टक्कर में बीजेपी उम्मीदवार सत्यप्रकाश राणा को शिकस्त दी। जून को जहां 57271 वोट मिले तो वहीं राणा को 56518 वोट प्राप्त हुए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 8:34 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 06:32 PM IST

नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 36 बिजवासन से आम आदमी पार्टी के भूपिंदर सिंह जून ने कांटे की टक्कर में बीजेपी उम्मीदवार सत्यप्रकाश राणा को शिकस्त दी। जून को जहां 57271 वोट मिले तो वहीं राणा को 56518 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही और उसके प्रत्याशी प्रवीण राणा को महज 5937 से संतोष करना पड़ा। 2015 की बात करें तो आप उम्मीदवार देवेन्द्र शेरावत को 65006 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी सत्यप्रकाश राणा को 45470 वोट मिले थे, जबकि तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के विजय सिंह लोचव को महज 5258 मतों से संतोष करना पड़ा था। बिजवासन सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 186529 है।

बिजवासन (2015)
विजेता- कर्नल देविंदर शेरावत (आप), वोट मिले - 65006
रनरअप - सत्यप्रकाश राणा (बीजेपी), वोट मिले-  45470
कुल वोटर्स -  186529

बिजवासन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जाट बहुत क्षेत्र है। यह दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन के पास है। इसके करीब ही छावला गांव है, जहां बीएसएफ का एक बड़ा कैम्प है। डीएलएफ की प्रसिद्ध पालम विहार कॉलोनी इस गांव के पास ही है। इस गांव की ज्यादातर कृषि भूमि को दिल्ली एयरपोर्ट के विस्तार की योजनाओं के लिए ले लिया गया है। यह जाटों के प्रसिद्ध 5 गोत्रों का निवास माना जाता है। अब यहां 350 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जो एयरपोर्ट और मेट्रो से भी जुड़ा रहेगा। इस क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है।

 

Share this article
click me!