भाजपा ने CAA-NRC का मुद्दा उठाकर दिल्ली वालों को किया नाराज: गोपाल राय

Published : Jan 25, 2020, 04:52 PM IST
भाजपा ने CAA-NRC का मुद्दा उठाकर दिल्ली वालों को किया नाराज: गोपाल राय

सार

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का मुद्दा उठाकर दिल्ली के लोगों को ‘‘नाराज’’ किया है और यह उनपर ‘‘उल्टा’’ पड़ने वाला है  

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का मुद्दा उठाकर दिल्ली के लोगों को ‘‘नाराज’’ किया है और यह उनपर ‘‘उल्टा’’ पड़ने वाला है।

‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में राय ने कहा, ‘‘भाजपा ने कोई काम नहीं किया है और वह ऐसे मुद्दों को उठा रही है जो भाजपा की नकारात्मकता को उजागर कर रहे हैं।’’ 

भाजपा को कदम पड़ेगा उल्टा 

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जिस तरह से सीएए, एनआरसी का मुद्दा उठा रही है उससे लोग गुस्सा हो रहे हैं और यह भाजपा को बुरे रूप में दिखा रही है। जिन लोगों ने लोकसभा में भाजपा को वोट दिया वे आगामी चुनाव में आप का समर्थन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कदम ‘‘उल्टा’’ पड़ने वाला है।

विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं

राय बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से दोबारा किस्मत आजमा रहे राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े गए जबकि विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोग सिर्फ आप द्वारा किए गए काम के बारे में ही बात कर रहे हैं। लोग हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के आधार पर वोट देने का मन बना रहे हैं।’’

चुनाव बाद कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन को खारिज करते हुए दिल्ली सरकार में रोजगार, विकास, श्रम, सामान्य प्रशासन और सिंचाई मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में आप 67 सीटें जीतने वाली है इसलिए ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video