दिल्ली विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा के भारत पाकिस्तान बयान पर काफी बवाल मचा चुनाव आयोग से उन्हें नोटिस भी मिली अब कपिल ने एक और बयान दिया है जिस पर विवाद शुरू हो गया
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा के भारत पाकिस्तान बयान पर काफी बवाल मचा। चुनाव आयोग से उन्हें नोटिस भी मिली। अब कपिल ने एक और बयान दिया है जिस पर विवाद शुरू हो गया। हालांकि इस बार उन्होंने हिन्दू मुसलमान या भारत पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया मगर का कि ये चुनाव 20 प्रतिशत बनाम 80 प्रतिशत के बीच का है।
एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कपिल मिश्रा ने कहा, "दिल्ली का चुनाव का 20 प्रतिशत बनाम 80 प्रतिशत का हो गया है। हम शुरू से ही विकास के सवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब मांग रहे थे। केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कहेंगे कि वह शाहीन बाग के लोगों के साथ हैं तो क्या 80 फीसदी जनता चुपचाप देखती रहेगी।"
शाहीन बाग के पीछे आप और केजरीवाल
कपिल मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग आंदोलन को फाइनेंस कर रहे हैं। शाहीन बाग के पीछे आप और केजरीवाल है। यह सब 20 फीसदी वोट पाने के लिए किया गया है।
कपिल मिश्रा पहली बार आप के टिकट पर करावल नगर से विधायक बने थे। मगर बाद में आप के खिलाफ बगावत कर दी और बीजेपी में शामिल हो गए। इस बार बीजेपी ने कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। कपिल मिश्रा का मुकाबला यहां आप के टिकट पर दो बार से विधायक चुने जा रहे अखिलेश पति त्रिपाठी से है।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने क्या कहा था?
इससे पहले कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। कपिल ने अपने ट्वीट में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले से की थी। कपिल ने लिखा था, "8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान काम मुकाबला होगा।" चुनाव आयोग ने इस बयान के बाद कपिल को 48 घंटे तक के लिए चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था।