दिल्ली चुनावः भाजपा ने स्कूल ड्रॉपआउट को बनाया अपना उम्मीदवार, अभी भी पूरी नहीं हुई है पढ़ाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर से भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक स्कूल ड्रॉपआउट हैं। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने चीन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से ‘‘नेशनल डेवलपमेंट कोर्स’’ में डिप्लोमा किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2020 6:10 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर से भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक स्कूल ड्रॉपआउट हैं। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने चीन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से ‘‘नेशनल डेवलपमेंट कोर्स’’ में डिप्लोमा किया है।

बग्गा, जिन्हें 2017 में दिल्ली भाजपा का प्रवक्ता बनाया गया था, ने हलफनामे में उल्लेख किया है कि वह इग्नू से ‘बैचलर प्रीपेरेटरी प्रोग्राम’ का कोर्स कर रहे हैं।

यह पाठ्यक्रम उन छात्रों को सुविध प्रदान करता है जो इग्नू से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास बारहवीं कक्षा उतीर्ण होने की आवश्यक योग्यता नहीं होती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!