2 रुपए किलो आटा, कॉलेज जाने वाली लड़कियों को स्कूटी; भाजपा के संकल्प पत्र में ये हैं प्रमुख वादे

 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुक्रवार को भाजपा का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र 2020) जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, आज तक जब-जब भाजपा के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल जी की सरकार थी या आज मोदी जी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुक्रवार को भाजपा का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र 2020) जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, आज तक जब-जब भाजपा के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल जी की सरकार थी या आज मोदी जी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है। 

उन्होंने कहा, दिल्ली देश का हृदय है और ये एक ऐसा शहर है जो सभी हिन्दुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है। पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और भाजपा का इतिहास भी दिल्ली से ही जुड़ा हुआ है। 

Latest Videos

भाजपा के घोषणा पत्र में वादे

- भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे।
- नई अनाधिकृत कालोनियों के विकास के लिए बोर्ड बनाया जाएगा।
- व्यापारियों की लीज। 
- सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में जो बदलाव की जरूरत है, उसे हम कानूनन सुलाझाएंगे।
- दिल्ली के किराएदारों के हितों की रक्षा करना। 
- गेहूं की जगह 2 रुपए किलो आटा मिलेगा। 
- हर घर नल से स्वच्छ जल। (टैंकर फ्री दिल्ली)
- आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि तीनों योजनाओं को दिल्ली में लागू किया जाएगा।
- हम 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल बनाएंगे।
- समृद्ध दिल्ली योजना। 10 हजार करोड़ रुपए से दिल्ली का इंफ्राटेक्चर विकास करेंगे। 
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। इसके तहत जन्म के समय एक निश्चित राशि जमा की जाएगी। यह 21 साल की उम्र में लड़की को 2 लाख रुपए मिलेंगे।
- कॉलेज जाने वाली गरीब बच्चियों को फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी।
- 9वीं क्लास में दाखिला लेनी वाली लड़िकयों को साइकिल।
- दिल्ली को कचरे के ढेरों से मुक्ति। 
- विधवा की बेटी की शादी में 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद।
- 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार (नौकरियां)।
- महिला, युवा, पिछड़ा, अति पिछड़े वर्ग के लिए अलग अलग आयोग बनाया जाएगा
- दिल्ली यमुना विकास बोर्ड बनाएंगे। यहां धार्मिक उत्सव मनाएं जाएंगे। विकास, यहां आरती भी शुरू होगी
- कॉन्ट्रेक्ट लेबरों को जॉब की गारंटी
- रेडी पटरी वालों के साथ न्याय
- किसानों पर लगी धारा 33 और 81 को पूर्णतया खत्म करेंगे। 20 सूत्री कार्यक्रम के प्लॉट को मालिकाना हक देने का काम करेंगे।
- किसानो की समस्याओं को दूर करेंगे। 
- युवाओं के लिए टैलेंट हंट आयोजित होंगे। 
- झुग्गियों में और हर बॉर्ड में लाइब्रेरी बनाएंगे।
- सफाई कर्मचारियों को एरियल का भुगतान। बकाया राशि दी जाएगी। 
- दिव्यांगजन के लिए पेंशन में बढ़ोत्तरी करेंगे। 
- हाउसिंग सोसाइटी के विकास के लिए मास्टर प्लान और नए प्लान बनाएंगे।
- कॉलोनियों को मालिकाना हक देंगे। 

दिल्ली में प्रदुषण में आई कमी'
गडकरी ने कहा, करीब 16 हजार करोड़ रूपये की लागत से वेस्टर्न और ईस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कार्य केंद्र सरकार ने पूरा किया है। इसके कारण दिल्ली में आने वाला डायरेक्ट ट्रैफिक डाइवर्ट हुआ है और इससे दिल्ली में होने वाले वायु प्रदुषण में भी बहुत कमी आई है। 

गडकरी ने कहा, दिल्ली में पीने के पानी की समस्या बहुत गंभीर है। लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना थी जिसमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान इन राज्यों में 1970 से विवाद चल रहा था। 

16 लेन रोड का उद्घाटन करेंगे
उन्होंने कहा, 16 लेन के दिल्ली मेरठ रोड का अप्रैल में हम उद्घाटन करेंगे, इस 90 किमी के रोड के निर्माण में 8 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है। इसके बन जाने के बाद 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो सकेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
नदी में ट्रैफिक कंट्रोल? महाकुंभ 2025 में दिखेगी अनोखी पहल । Prayagraj Mahakumbh 2025 Video
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor