CM केजरीवाल का दावा, "आप ने काफी हद तक देश की राजनीति को बदला है"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति को काफी हद तक बदला है

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति को काफी हद तक बदला है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल अपनी सरकार की वापसी के लिए प्रयासरत हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘‘लोग मुझसे कहते थे केजरीवाल जी चुनाव सरकार के कामकाज पर नहीं जीते जाते,चुनावी राजनीति अलग होती है और हम कहते थे कि हम इसे बदलने आए हैं। देश की राजनाति काफी हद तक बदली है।’’दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह बयान आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आया है। मतगणना 11 फरवरी को होगी।

Latest Videos

गढ़वाली भाषा में आप का चुनावी गीत

केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने गढ़वाली भाषा में आप के चुनावी गीत को साझा किया। चुनावी गीत साझा करते हुए केजरीवाल ने लिखा, "गढ़वाली भाषा में आम आदमी पार्टी का चुनावी गीत। इतना शानदार गीत गाने के लिए सुनील थापलियाल जी का शुक्रिया। इस गाने को जरूर सुनिए। गढ़वाली नहीं समझ आती, तब भी सुनिए। मजा आएगा। और खूब शेयर कीजिए।" बताते चलें कि दिल्ली में पहाड़ी मतदाताओं की तादाद काफी है। आप का ये चुनावी गीत उन्हें साधने के मकसद से बनाया गया है।

बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था और बीजेपी को बुरी तरह से हराया था। बीजेपी को मात्र तीन सीटें मिली थीं जबकि 67 सीटों पर आप के उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short