वक्फ बोर्ड के कोष में अनियमिततता, दिल्ली ACB ने गबन के आरोप में आप MLA अमानतुल्ला को किया नामजद

Published : Jan 29, 2020, 07:01 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 07:08 PM IST
वक्फ बोर्ड के कोष में अनियमिततता, दिल्ली ACB ने गबन के आरोप में आप MLA अमानतुल्ला को किया नामजद

सार

दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने कोष के दुरुपयोग के आरोप में बुधवार को आप विधायक एवं वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अमानतुल्ला खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। 

नई दिल्ली। दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने कोष के दुरुपयोग के आरोप में बुधवार को आप विधायक एवं वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अमानतुल्ला खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने बताया कि खान ने वक्फ बोर्ड के कोष का कथित तौर पर गबन किया और ‘‘अनियमित भर्ती’’ की।

इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘हमने उनके (खान) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और अभी संबंधित प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हम गबन किए गए कोष की कुल राशि और अन्य अनियमितताओं की पड़ताल कर रहे हैं।’’

दिल्ली एसीबी ने आप विधायक पर धन के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। 

(ये खबर पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला